नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ में बड़ी सेंधमारी कर दी है. बुधवार (8 जनवरी) को अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के सौ से ज्यादा सदस्य आप में शामिल हुए. बुधवार को आम आदमी पार्टी अपने नए विंग ‘सनातन सेवा समिति’ की भी घोषणा करने जा रही है. बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के सदस्यों के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर बीजेपी को झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
ये पदाधिकारी हुए आप में शामिल
बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के जो पदाधिकारी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं, उनमें विजय शर्मा, जीतेन्द्र शर्मा, ब्रजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यन्त शर्मा, उदयकांत झा शामिल हैं.
AAP ने किया पुजारियों को 18 हजार रुपये देने का ऐलान
बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी की आतिशी सरकार ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया था, जिसके तहत दिल्ली में आप की सरकार बनने पर पुजारियों को 18000 रुपये देने का वादा किया गया. इसके बाद दिल्ली के पुजारियों ने खुशी जाहिर की थी. साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को इस योजना के लिए धन्यवाद भी दिया था.
साभार : एबीपी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं