मुंबई. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2025 की रेस मे शामिल 323 फीचर फिल्मों की अनाउंसमेंट कर दी है. बेस्ट फिल्म कैटेगिरी के लिए 207 फ़िल्मों में कांटे का मुकाबला होगा. दिलचस्प बात ये है कि इनममें सात भारतीय फ़िल्में हैं.
ऑस्कर की रेस में शामिल हुईं ये भारतीय फिल्में
ऑस्कर 2025 में बेस्ट फिल्म कैटेगिरी के लिए नॉमिनेटेड भारतीय फिल्मों की सूची में ‘कंगुवा’ (तमिल), ‘आदुजीविथम’ (द गोट लाइफ) (हिंदी), ‘संतोष’ (हिंदी), ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (हिंदी), ‘ऑल वी’ शामिल हैं। इमेजिन ऐज़ लाइट’ (मलयालम-हिंदी), ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ (हिंदी-अंग्रेजी), और ‘पुतुल’ (बंगाली) शामिल हैं. चलिए यहां जानते हैं ये ओटीटी पर कहां अवेलेबल हैं.
स्वतंत्र्य वीर सावरकर को ओटीटी पर कहां देखें
स्वतंत्र्य वीर सावरकर में रणदीप हुड्डा ने अहम रोल प्ले किया है. 22 मार्च 2024 को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि इसे भी ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में जगह मिली है.इसे आप ओटीटी पर जी5 पर देख सकते हैं.
कंगुवा ओटीटी पर कहां देखें?
ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा भी शामिल हुई हैं. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. इसके बावजूद इसने ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में एंट्री ली है. ये फिल्म ओटीटी के प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
आदुजीविथम: द गोट लाइफ ओटीटी पर कहां देखें?
ऑस्कर की रेस में शामिल हुईं आदुजीविथम: द गोट लाइफ साल 2024 के मार्च महीने में रिलीज हुई थी. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने लीड रोल प्ले किया था और उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी. ये फिल्म ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
संतोष को ओटीटी पर कहां देखें?
यूके की हिंदी फिल्म संतोष को भी ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में शामिल किया गया है. संध्या सूरी निर्देशित इस फिल्म को ओटीटी पर मूबी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
ऑल वी इमेजिन एज लाइट ओटीटी पर कहां हैं अवेलेबल
दिव्या प्रभा, कनी कुसरुति, हृदु हारून और छाया कदम स्टारर फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट भी ऑस्कर 2025 की लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म एक नर्स के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे आप ओटीटी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
गर्ल्स विल बी गर्ल्स ओटीटी पर कहां देखें?
सुचि तलाटी की डायरेक्शनल फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स 16 साल की एक लड़की की कहानी है. ये फिल्म मां और बेटी के रिश्ते को दिखाती है. इसे अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
पुतुल ओटीटी पर कहा हैं मौजूद
आस्कर 2025 में एंट्री पाने वाली सातवीं भारतीय फिल्म पुतुल है. इसे इंदिरा धर ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूस भी किया है. इस फिल्म ने प्रेस्टीजियस ऑस्कर में दावेदारों की लिस्ट में जगह पाने वाली पहली बंगाली फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है।इस बंगाली फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
साभार : एबीपी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं