सोमवार, दिसंबर 22 2025 | 07:17:16 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने लगाया नजरबंद करने का आरोप

पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने लगाया नजरबंद करने का आरोप

Follow us on:

जम्मू. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शनिवार (8 फरवरी) को आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी मां, महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सोपोर और कठुआ जाने से रोकने के लिए उनके घर के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. इल्तिजा ने कहा कि ये घटनाक्रम दिखाता है कि कश्मीर में चुनावों के बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है.

इल्तिजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “मेरी मां और मुझे नजरबंद कर दिया गया है. हमें बाहर जाने की इजाजत नहीं है, क्योंकि मां को सोपोर जाना था जहां सेनाओं की ओर से वसीम मीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मैं भी कठुआ में माखन दीन के परिवार से मिलने जाना चाहती थी, लेकिन मुझे भी निकलने नहीं दिया जा रहा. अब पीड़ित परिवारों को सांत्वना देना भी अपराध बना दिया गया है.”

फ्लाइट पकड़ने की गुहार लगाती रहीं इल्तिजा

इल्तिजा ने ये भी कहा कि उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से जम्मू जाने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर के गेट को बंद कर दिया गया और बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई. उन्होंने कहा “मैं बार-बार सुरक्षा बलों से कह रही थी कि मुझे 11 बजे की फ्लाइट पकड़नी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और अब मैं अपनी फ्लाइट मिस कर चुकी हूं.”

इल्तिजा ने सरकार पर साधा निशाना

गौरतलब है कि सोपोर के पास श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार (6 फरवरी) को एक ट्रक चालक की गोलीबारी में मौत हो गई थी. इल्तिजा और महबूबा मुफ्ती उसी परिवार से मिलने जा रही थीं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी. इल्तिजा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतांत्रिक अधिकारों को लगातार दबाया जा रहा है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के पोस्टर और साहित्य आदि बरामद किया

जम्मू. पुलिस ने वादी में आतंकी और अलगाववादी तंत्र के समूल नाश के अपने अभियान को …