शनिवार, जनवरी 10 2026 | 04:08:09 AM
Breaking News
Home / खेल / कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Follow us on:

बेंगलुरु. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 का खिताब पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर जीता था। इसके बाद आरसीबी के प्लेयर्स का कर्नाटक विधान सभा के बाहर स्वागत किया गया। फिर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में भी कार्यक्रम रखा गया था। जहां लाखों लोग अपने फेवरेट प्लेयर्स को देखने के लिए उमड़ पड़े। भीड़ उम्मीद से अधिक आ गई और पुलिस भी उन्हें संभाल नहीं पाई। इसी वजह से भगदड़ मची और 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने अबतक RCB के मार्केटिंग हेड और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई जयराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए ये फैसला लिया है।

KCA अध्यक्ष को सौंपा अपना इस्तीफा

ए शंकर और ई एस जयराम ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने गुरुवार रात KCA अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बयान में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में घटित अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण हम यह बताना चाहते हैं कि हमने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। भले ही इसमें हमारी भूमिका बहुत सीमित थी।

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई थी भगदड़

केएससीए अध्यक्ष रघुराम भट, सचिव शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में कहा था कि गेट प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन एसोसिएशन की जिम्मेदारी नहीं है और उन्होंने विधान सभा में समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। विधान सभा में सम्मान समारोह बिना किसी बड़ी गड़बड़ी के संपन्न हो गया, लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। हादसे के बाद कर्नाटक क्रिकेट संघ ने भी दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के लिए 5 लाख रुपए का मुआवजा जारी करने का ऐलान किया था। इसके अलावा घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की थी।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26: क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें तय, 12 जनवरी से शुरू होगा नॉकआउट का रोमांच

नई दिल्ली. भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी का ग्रुप …