बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 06:42:45 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / स्मृति ईरानी के छोटे पर्दे पर वापसी का पहला लुक आया सामने

स्मृति ईरानी के छोटे पर्दे पर वापसी का पहला लुक आया सामने

Follow us on:

मुंबई. साल 2000 में शुरू हुआ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब तक के सबसे हिट शोज में से एक रहा है। 25 साल बाद भी यह शो और इसके किरदारों का चार्म फीका नहीं पड़ा। ढाई दशक के बाद एक बार फिर छोटे पर्दे पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी हो रही है और तुलसी यानी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की पहली झलक भी सामने आ गई है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’  को लेकर लंबे समय से टेलीविजन की दुनिया में चर्चा चल रही थी। कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने एलान किया कि यह शो फिर से आ रहा है। शो की शूटिंग भी शुरू हो गई है और अब सेट से शो की पहली झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शो से तुलसी का पहला लुक आउट

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में स्मृति ईरानी की तुलसी के किरदार में वापसी हो रही है। एक तरफ जोर-शोर से शो की शूटिंग हो रही है, इस बीच सोशल मीडिया पर तुलसी की एक फोटो सामने आई है जो अब वायरल हो रही है। तस्वीर में स्मृति ईरानी तुलसी के गेटअप में नजर आ रही हैं। उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली मेरून सीधे पल्ले की साड़ी पहनी है। पुराने शो की तरह स्मृति ईरानी मंगलसूत्र, हार, बड़ी लाल बिंदी और साइड पार्टेड हेयर स्टाइल के साथ सिंदूर भरा है। बैकग्राउंड में शो का सेट भी दिख रहा है। स्मृति ईरानी की ये तस्वीर देख फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है। हालांकि, यह तस्वीर मेकर्स या फिर स्मृति ने शेयर नहीं की है।

11 साल पहले बनने वाली थीं तुलसी

स्मृति ईरानी ने हाल ही में करण जौहर और बरखा दत्त के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि स्मृति को 2014 में ही यह शो मिला था। उन्होंने कहा, “अगर आप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को देखेंगे, तो इसके बारे में सबसे सीक्रेट बात यह थी कि मुझे 2014 में इसे फिर से करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था, लेकिन मैंने इससे दूरी बना ली, क्योंकि मुझे भारतीय संसद में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करना था। सेट तैयार था, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया कि आपको शपथ लेनी होगी।”

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

टीवी अभिनेत्री सारा खान ने लक्ष्मण का अभिनय करने वाले अभिनेता सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से किया विवाह

मुंबई. ‘बिदाई…’ टीवी सीरियल की फेमस एक्ट्रेस सारा खान ने दूसरी शादी कर ली है। …