शुक्रवार, जनवरी 02 2026 | 03:51:58 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एटीसी सिस्टम की तकनीकी समस्या ठीक हो गई

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एटीसी सिस्टम की तकनीकी समस्या ठीक हो गई

Follow us on:

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट में से एक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI ) पर शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ कि 800 फ्लाइट्स लेट हो गईं. इसकी वजह रही एयर नेविगेशन सिस्टम में तकनीकी खराबी. इसकी वजह से हजारों यात्रियों को खूब परेशानी झेलनी पडी. हालांकि शुक्रवार रात करीब 9 बजे तक इस समस्या का समाधान कर लिया गया, जिसके बाद राहत की सांस मिली. हालांकि अब फ्लाइट्स के आने-जाने में सिर्फ 19-20 मिनट का ही फर्क देखा जा रहा है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स अब कितनी लेट?

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, शक्रवार रात तक तकनीकी दिक्कत को दूर कर लिया गया था. फ्लाइट रडार के मुताबिक, फ्लाइट्स के आने में औसत देरी 5 मिनट और जाने में औसत देरी 19 मिनट की ही है.अभी तक कुल 129 फ्लाइट्स लेट हैं, इनमें आने वाली 53 और जाने वाली 76 फ्लाइट्स हैं. कल रात से मुंबई-दिल्ली की ज्यातादर फ्लाइट्स समय पर चल रही हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट्स थोड़ी देरी से चल रही हैं, हालांकि एयरपोर्ट से जाने वाली फ्लाइट्स समय पर हैं.शुक्रवार की तुलना में हालात अब सामान्य हो रहे हैं.

दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर क्यों लेट हुईं फ्लाइट्स?

बता दें कि शुक्रवार को उड़ानों के संचालन में समस्या देखी गई. पहलेएटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम का सर्वर डाउन बताया गया था, लेकिन बाद में कहा गया कि आटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में कुछ तकनीकी खराबी है, जिसकी वजह से फ्लाइट्स का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है. शुक्रवार को सुबह से ही उड़ानों में भारी देरी देखी गई.एयर नेविगेशन सिस्टम में तकनीकी खराबी का असर 800 फ्लाइट्स पर देखा गया. खराबी ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई थी, जो फ्लाइट्स की जानकारी और प्लानिंग के लिए बहुत अहम सिस्टम है.

800 फ्लाइट्स लेट, फंसे रहे हजारों यात्री

 ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम करीब 15 घंटे के बाद ठीक हुआ. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने रात 8:56 पर एक्स पर लिखा AMSS सिस्टम अब वापस चालू हो चुका है, लेकिन पहले से जमा हुए काम को खत्म करने में थोड़ा समय लगेगा. इसलिए, कुछ उड़ानों में अभी भी हल्की देरी रह सकती है. बहुत जल्द स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है.” बता दें कि इस तकनीकी खराबी की वजह से हजारों यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे . उनको बहुत परेशानी झेलनी पड़ी.

साभार : एनडीटीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो की फेज V (A) परियोजना के हिस्से के रूप में तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के फेज-V (ए) …