शनिवार, जनवरी 10 2026 | 09:05:23 PM
Breaking News
Home / व्यापार / टाटा मोटर्स ने पंच, नेक्सन और टियागो के कुछ वैरिएंट्स को किया बंद

टाटा मोटर्स ने पंच, नेक्सन और टियागो के कुछ वैरिएंट्स को किया बंद

Follow us on:

मुंबई. फेस्टिव सीजन में रिकॉर्ड सेल्स के बाद टाटा मोटर्स ने Punch, नेक्सन और टियागो NRG के कुछ वैरिएंट्स को बंद कर दिया है. इसके पीछे वजह प्रोडक्शन को ज्यादा एफिशिएंट और हाई-डिमांड मॉडल्स की डिलीवरी टाइमलाइन को घटाना है. आइए जानते हैं कि कौन-सा वैरिएंट अब आप बाजार से नहीं खरीद पाएंगे. 

Tata Punch इस वक्त कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जो कि पेट्रोल वर्जन और EV मिलाकर दोनों है. Tata Punch को चार प्रमुख ट्रिम्स Pure, Adventure, Accompolished और Creative में बेचा जाता है. अब टाटा ने एडवेंचर और एडवेंचर वेरिएंट्स को लाइनअप से हटा दिया है.

Tata Punch Adventure में 3.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऑल-पावर विंडोज, रियर एसी वेंट्स, फॉलो मी होम हैंडलेंप,USB चार्जिंग पोर्ट और ORVMs जैसे फीचर्स मिलते थे.

नई Tata Punch में मिलते हैं ये फीचर्स

अब नई Tata Punch 2025 का इंटीरियर और भी प्रीमियम बना दिया गया है. इसमें लेदरेट-रैप्ड टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ Tata का इल्यूमिनेटेड लोगो दिया गया है. 10.2-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम अब वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट करता है. ड्राइवर के लिए 7-इंच का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध है. 

Tata Punch में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके साथ ही रिवर्स पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पुश-बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री इसे और कंफर्टेबल बनाते हैं. टॉप वेरिएंट्स में टच-एंड-टॉगल ऑडियो कंट्रोल्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है.    

गाड़ी का इंजन औरमाइलेज

नई Tata Punch में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 87 bhp पावर और 115 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसका CNG वेरिएंट 72 bhp और 103 Nm टॉर्क देता है. ये कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में आती है. पेट्रोल वेरिएंट 20.09 kmpl का माइलेज देता है, जबकि CNG वेरिएंट 26.99 km/kg की बेहतरीन माइलेज ऑफर करता है.  

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ट्रंप सरकार का बड़ा ऐलान: वेनेजुएला का तेल अब अमेरिका के नियंत्रण में, भारत को भी मिल सकती है हिस्सेदारी

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए बताया है कि वेनेजुएला …