शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 12:32:23 AM
Breaking News
Home / व्यापार / नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बताए डिजिटल अरेस्ट से बचने के तरीके

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बताए डिजिटल अरेस्ट से बचने के तरीके

Follow us on:

मुंबई. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजिटल अरेस्ट के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए चेतावनी जारी की है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने लोगों के लिए नई एडवाइजरी जारी करते हुए फोन पर अंजान नंबरों से आने वाले कॉल्स को इग्नोर करने के लिए कहा है। इन दिनों फर्जी पुलिस, सीबीआई, इनकम टैक्स और कस्टम अफसर बनकर साइबर अपराधी लोगों को कॉल करते हैं और डरा-धमकाकर उनके साथ फ्रॉड करते हैं। NPCI ने लोगों को अपनी एडवाइजरी में बताया है कि इस तरह के कॉल आने पर क्या करना चाहिए?

क्या है एडवाइजरी?

अपनी पब्लिक एडवाइजरी में NPCI ने कहा है कि ज्यादातर स्कैमर्स लोगों को पुलिस, सीबीआई आदि के नाम से कॉल करते हैं और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देते हैं। इस तरह के कॉल्स को इग्नोर करना चाहिए और तुरंत इसे रिपोर्ट करना चाहिए। NPCI ने कहा कि साइबर अपराधी कॉल करके कहते हैं कि वो या उसके फैमिली के किसी सदस्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्यादातर लोग कॉल आने पर डर जाते हैं और साइबर अपराधियों का शिकार बन जाते हैं।

NPCI ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि साइबर अपराधी जेनुइन देखने के लिए इन एजेंसियों का लोगो लगाते हैं ताकि लोगों को उनपर विश्वास हो सके। AI की मदद से वो बैकग्राउंड में शोर-शराबे और ऑफिस वाली सेटिंग्स रखते हैं ताकि लोग आसानी से उनकी बात मान सके। यही नहीं, फर्जी पुलिस, सीबीआई आदि के नाम पर लोगों को तुरंत अरेस्ट करने तक की धमकी दे देते हैं।

ऐसे कॉल आने पर क्या करें?

NPCI ने बताया कि इस तरह के कॉल आने पर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। कोई भी एजेंसी लोगों को कॉल नहीं करते हैं। वाट्सऐप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या टेक्स्ट मैसेज रिसीव होने पर उसका स्क्रीनशॉट ले लें और संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट करें। ये स्क्रीनशॉट रिकॉर्डिंग आदि शिकायत करते समय आपके काम आएंगे। अगर, संचार साथी ऐप या वेबसाइट नहीं ओपन कर पा रहे हैं तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करकें अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

NPCI ने अपनी एडवाइजरी में यह भी कहा है कि कोई भी सरकारी एजेंसी, पुलिस किसी से पैसे नहीं मांगते हैं और न ही बैंक ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं। ऐसे में अगर कोई आपको कॉल या मैसेज करके परेशान कर रहा है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आरबीआई ने रेपो रेट 0.25% की कटौती कर 5.25% किया

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को वह बड़ी घोषणा कर दी जिसका …