रविवार, अप्रैल 27 2025 | 01:41:33 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / अब सीआरपीएफ करेगी पूर्व अभिनेता और तमिलाडु वेत्री कझगम पार्टी के प्रमुख सी. जोसेफ विजय की सुरक्षा

अब सीआरपीएफ करेगी पूर्व अभिनेता और तमिलाडु वेत्री कझगम पार्टी के प्रमुख सी. जोसेफ विजय की सुरक्षा

Follow us on:

चेन्नई. साउथ सुपरस्टार विजय अभिनय छोड़ पूरी तरह राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं। तमिल सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और तमिलाडु वेत्री कझगम पार्टी के प्रमुख सी. जोसेफ विजय की सुरक्षा का जिम्मा अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संभाल लिया है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा टीम इस काम में लग गई है।

विजय को वाई-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला

केंद्र सरकार ने विजय को इसी साल फरवरी में वाई-श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा देने का फैसला किया था। यह कदम केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की उस रिपोर्ट के बाद उठाया गया, जिसमें विजय के लिए संभावित खतरे की बात सामने आई थी। हाल ही में सीआरपीएफ ने उनकी सुरक्षा की कमान पूरी तरह से अपने हाथ में ले ली है।

सात से आठ हथियारबंद सीआरपीएफ कमांडो सुरक्षा में तैनात

इस नई व्यवस्था के तहत विजय जब भी तमिलनाडु में कहीं जाएंगे, उनके साथ सात से आठ हथियारबंद सीआरपीएफ कमांडो मौजूद रहेंगे। इससे उनकी सुरक्षा को पुख्ता करने की कोशिश की जा रही है। विजय ने पिछले साल फरवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू की थी। उनकी पार्टी 2026 के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही है। अभिनेता से नेता बने विजय का यह नया सफर अब सुर्खियों में है और उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार का यह कदम चर्चा का विषय बना हुआ है।

विजय की आखिरी फिल्म

राजनीति में प्रवेश करने से पहले विजय ने अपनी आखिरी फिल्म का एलान किया था, जिसका शीर्षक ‘जन नायकन’ है। यह विजय की 69वीं फिल्म है। इस फिल्म में रणनीतिक एंगल दिखाया जाएगा, जिसमें एक नायक के रूप में विजय जनता की सेवा करेंगे और यह आखिरी फिल्म राजनीति में प्रवेश कर चुके विजय के लिए खास साबित होगी।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच हुआ गठबंधन

चेन्नई. तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन हो …