नई दिल्ली. पाकिस्तान की ओर से भारत के कई शहरों को निशाना बनाए जाने के बाद भारतीय सेनाओं ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. भारत ने पाकिस्तान के कराची, सियालकोट, लाहौर पर कई धमाके किए हैं, जिसके बाद पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम की नींद उड़ गई है. पहले भारत ने पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को तबाह कर डाला था. अब इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान के एक और एयर डिफेंस AWACS को भी बर्बाद कर दिया है. HQ-9 के बाद AWACS की तबाही पाकिस्तान के लिए बड़ी क्षति मानी जा रही है.
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि AWACS क्या है? यह कैसे काम करता है? यह पाकिस्तान का कितना ताकतवर एयर डिफेंस था और भारत ने इसे कैसे बर्बाद किया? चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…
क्या है पाकिस्तान का AWACS?
पाकिस्तान के पास एक एयर डिफेंस सिस्टम था, जिसका नाम है AWACS. इसका पूरा नाम Airborne Warning and Control System होता है, जो एक तरह का विमान होता है. इसका काम बहुत दूरी तक दुश्मन के फाइटर जेटों, ड्रोनों, मिसाइलों को इंटरसेप्ट करना होता है. कई बार यह सिस्टम जमीन पर चल रही गतिविधियों को भी इंटरसेप्ट कर सिग्नल भेजता है. इसकी सबसे बड़ी ताकत इसमें लगा रडार सिस्टम होता है, जो सैकड़ों किलोमीटर तक दुश्मन की गतिविधि पर नजर रख सकता है. यह दुश्मन की गतिविधि की पहचान कर अपने लड़ाकू विमानों को उनकी दिशा और स्थिति की सटीक जानकारी देता है, जिससे दुश्मन देश के हमले को नाकाम किया जा सके और उन्हें टारगेट कर खत्म किया जा सके. किसी भी देश की सुरक्षा के लिए Airborne Warning and Control System को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
जंग की स्थिति में होते हैं मददगार
किसी भी देश के लिए जंग की स्थिति में AWACS काफी महत्वपूर्ण होते हैं. दरअसल, ये विमान हवा में उड़ते हुए दुश्मन की स्थिति का पता लगा सकते हैं, जिससे लड़ाकू विमान लंबी दूरी तक दुश्मन को अपना निशाना भी बना सकते हैं. AWACS के द्वारा सिग्नल और डेटा का इस्तेमाल कर दुश्मन द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हथियारों की भी पहचान की जा सकती है. ऐसे में यह जंग की हालत में दुश्मन पर भारी पड़ सकते हैं.
भारत ने कैसे किया पाकिस्तान को AWACS को तबाह
AWACS सिस्टम की सबसे बड़ी कमजोरी, इनका आकार में बड़े होना, लड़ाकू विमानों की तरह फुर्तीला न होना और कम रफ्तार होना है. भारत ने दुश्मन देश के इस सिस्टम की इसी कमजोरी को निशाना बनाया. कम रफ्तार और कम फुर्तीलेपन के कारण इस सिस्टम को लंबी दूरी की मिसाइलों से खत्म किया जा सकता है. भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम इस काम में माहिर है. ऐसे में जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान के S-400 के जरिए पाकिस्तान के AWACS को निशाना बनाया और इसे तबाह कर दिया. इस सिस्टम के तबाह होने से पाकिस्तानी एयरफोर्स की हमला करने की क्षमता भी घट गई है.
साभार : एबीपी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


