बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 09:10:51 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी सोमवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गईं. यह दुर्घटना हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर उस समय हुई, जब उनका काफिला दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, मंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे चल रही गाड़ियां रुकने लगीं. इसी दौरान गुलाबो देवी की कार के ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और उनकी गाड़ी आगे चल रहे वाहन से टकरा गई.

टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मंत्री को चोटें आईं. हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे की खबर से स्थानीय प्रशासन और पार्टी नेताओं में हलचल मच गई है. हालांकि उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. गुलाबो देवी उत्तर प्रदेश की चंदौसी विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुनी जा चुकी हैं और भाजपा की वरिष्ठ नेताओं में गिनी जाती हैं.

1 जून 1955 को जन्मीं गुलाबो देवी ने अपना करियर राजनीति विज्ञान की शिक्षिका के रूप में शुरू किया था और बाद में प्रिंसिपल के पद तक पहुंचीं. अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाली गुलाबो देवी ने अपने सादगीपूर्ण जीवन और समर्पण के ज़रिए राजनीति में विशिष्ट स्थान बनाया है. वे भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. फिलहाल हादसे की जांच चल रही है और मंत्री की सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा की जा रही है.

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए …