शुक्रवार, जनवरी 16 2026 | 11:57:45 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी को लंदन पुलिस ने ‘ड्रग या विस्फोटक’ के संदेह में रोका

पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी को लंदन पुलिस ने ‘ड्रग या विस्फोटक’ के संदेह में रोका

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के लोगों पर दुनिया बिलकुल भी भरोसा नहीं करती है फिर चाहे वो यहां का आम नागरिक हो या कोई बड़ा मंत्री। यह बात हवा में नहीं कही जा रही है इसका सबूत भी सामने आया। मामला कुछ ऐसा है कि पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी लंदन के दौरे पर थे। इस दौरान ब्रिटिश पुलिस ने नकवी की गाड़ी को रोका और कड़ी तलाशी ली।

मोहसिन नकवी की चेकिंग, देखें वीडियो

उस समय का वीडियो भी सामने आया है जब ब्रिटिश पुलिस ने पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी की कार को रोककर तलाशी ली। वीडियों में आप देख सकते हैं कि यह रूटीन चेकिंग नहीं थी। पुलिस ने हर दिशा से नकवी की कार को चेक किया। इस घटना ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय साख कैसी है दुनिया यहां के लोगों को किस नजर से देखती है।

कब हुई घटना?

जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय घटी जब मंत्री मोहसिन नकवी अधिकारियों से मिलने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय पहुंचे थे। नकवी फरवरी 2024 से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। वह जनवरी 2023 से फरवरी 2024 तक पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। नकवी सिटी मीडिया ग्रुप के संस्थापक भी हैं।

आम है पाकिस्तानियों की बेइज्जती का सिलसिला

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तानियों की बेइज्जती का सिलसिला आम है। कई बार ये लोग आपस में ही एक दूसरे की खूब फजीहत करते हैं। हाल ही में एक पाकिस्तानी सांसद ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर को सेल्समैन तक बता दिया था। इससे पहले इसी साल मार्च में तुर्कमेनिस्तान में नियुक्त पाकिस्तान के राजदूत अहसान वगान की अमेरिका में बेइज्जती हुई थी। वगान को अमेरिका में घुसने से रोक दिया गया था और एयरपोर्ट से वापस भेजा गया था।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईरान एयरस्पेस बंद: एअर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें प्रभावित, यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी

मुंबई. मध्य-पूर्व (West Asia) में युद्ध की आहट और ईरान के भीतर जारी विरोध प्रदर्शनों …