शनिवार, जनवरी 24 2026 | 12:40:59 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / सुरक्षाबलों को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुरक्षाबलों को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में भारी मात्रा में हथियार बरामद

Follow us on:

जम्मू. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक बड़ी घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया जिसमें भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. ये ऑपरेशन विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था. सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि आतंकवादियों ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी की है जिससे ये अभियान समय रहते चलाया गया.

सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए इस ऑपरेशन में सेना और पुलिस के जवानों ने मिलकर कुपवाड़ा के करनाह क्षेत्र के अमरोही गांव में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सरकारी खाद्य भंडार भवन के पास तलाशी ली गई जहां से दो एके-47 राइफलें, दो एके मैगजीन और 12 राउंड गोला-बारूद बरामद किए गए. इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इस तरह की तस्करी अक्सर आतंकवादियों के हथियारों के भंडारण के लिए की जाती है.

कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में बड़ी बरामदगी

सुरक्षाबल अब बरामद किए गए हथियारों और गोला-बारूद से जुड़े आरोपियों और इच्छित प्राप्तकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि ये बरामदगी आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में एक अहम कदम है जो कश्मीर में सुरक्षाबलों की ओर से की जा रही कारवाई को और मजबूत करेगी.

कश्मीर सुरक्षा को लेकर खुफिया खुफिया एजेंसियों की चेतावनी

खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को ये भी चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की ओर से कई लॉन्च पैड एक्टिव कर दिए गए हैं और आतंकवादियों ने घुसपैठ के लिए एलओसी पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों ने 5 फरवरी को एक संयुक्त रैली आयोजित की जिसमें हमास के प्रतिनिधि भी शामिल थे. इस तरह के घटनाक्रम से ये स्पष्ट है कि आतंकवादी संगठन अपने रणनीति में बदलाव ला रहे हैं जिससे कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और जटिल हो सकती है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

श्रीनगर में CIK की बड़ी कार्रवाई: टेरर फंडिंग के साइबर नेक्सस का पर्दाफाश

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत, काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर …