गुरुवार, जनवरी 01 2026 | 04:24:13 AM
Breaking News
Home / खेल / भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण बीसीसीआई ने स्थगित किया आईपीएल

भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण बीसीसीआई ने स्थगित किया आईपीएल

Follow us on:

नई दिल्ली. आईपीएल के 18वें सीजन (IPL 2025) के बाकी मैच स्थगित कर दिए हैं. यह फैसला भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लिया गया है. दरअसल, बीते रात धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा आईपीएल का 58वां मुकाबला ब्लैकआउट की वजह से रद्द कर दिया गया था.

‘ब्लैकआउट’ के कारण धर्मशाला में आईपीएल मैच हुआ था रद्द

धर्मशाला में खेले जा रहे इस मुकाबले में सुरक्षा संबंधी चेतवानी मिलने के बाद मैच को बीच ओवरों में ही रोक दिया गया था.  वहीं टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा को देखते हुए स्टेडियम से बाहर निकाला गया. वहीं दिल्ली और पंजाब की टीम के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगों को सड़क के रास्ते धर्मशाला से रेस्क्यू कर दिल्जाली पहुंचाया जाएगा.

DC बनाम PBKS मैच रद्द होने के बाद BCCI का बड़ा फैसला

बता दें कि एक मैच पहले ही धर्मशाला से शिफ्ट किया जा चुका था, लेकिन इस बीच 8 मई को पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई इलाकों में पाकिस्तान की नापाक करतूत देखी गई. ऐसे में आईपीएल 2025 पर भी संकट के बादल छा गए.

बैठक में लिया गया IPL रद्द करने का फैसला

पंजाब और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मैच के रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 को लेकर आज दोपहर एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में सुरक्षा कारणों से लीग को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया.

इंग्लैंड दौरे के बाद खेले जा सकते हैं आईपीएल मैच

आईपीएल लीग को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है. हालांकि इंडिया के इंग्लैंड दौरे के बाद टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले खेले जा सकते हैं, जिनमें लीग और प्लेऑफ्स मैच शामिल हैं. बता दें कि इंडियन टीम को 6 जून 2025 को इंग्लैंड के दौरे पर निकलना है.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारतीय महिला टीम का दबदबा: चौथे टी20 में श्रीलंका को हराकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को …