– देश-विदेश से बौद्ध अनुयायियों और हजारों युवाओं ने की भागीदारी; तीन दिन तक चलेगा सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
कांगड़ा. मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखंग बौद्ध मठ में बुधवार को धर्मगुरु दलाईलामा की दीर्घायु के लिए विशेष प्रार्थना सभा आयोजित हुई, जिसमें दलाईलामा स्वयं उपस्थित रहे। इस मौके पर तिब्बती युवा कमेटी व अन्य संगठनों ने आयोजन किया, जिसमें देश-विदेश से अनुयायी, पर्यटक और एक हजार से अधिक युवा शामिल हुए। इसी के साथ अप्पर टीसीवी में तिब्बती युवा महोत्सव की शुरुआत हुई, जिसमें 30 देशों से करीब 5 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है। तीन दिवसीय महोत्सव में पैनल डिस्कशन, वर्कशॉप, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और धार्मिक शिक्षाओं का आयोजन होगा। सहभागी युवाओं ने धर्मगुरु को विश्व शांति का प्रतीक बताते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।
SHABD, September 10, 2025
Matribhumisamachar


