वाशिंगटन. अमेरिका में केंटकी राज्य के स्टेट यूनिवर्सिटी में मंगलवार को गोलीबारी की वारदात में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हालत में अस्पताल में भर्ती है, जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस गोलीबारी की जानकारी मिलते ही फ्रैंकफर्ट पुलिस तुरंत यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल संदिग्ध की पहचान और हमले के कारणों के बारे में फिलहाल जानकारी साझा नहीं की गई है।
गवर्नर एंडी बेशियर ने दी जानकारी
वहीं केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पुलिस मौके पर मौजूद है और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने लिखा, ‘हम सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करें। जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।’
केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी हमले पर लोगों की प्रतिक्रिया
वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस गोलीबारी की घटना पर चिंता जताई है। एक शख्स ने लिखा, केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना की खबरें आई हैं। मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि सब ठीक हों। एक अन्य ने कहा, ‘मेरे केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी के दोस्तों और परिवारों के लिए प्रार्थनाएं। कृपया इन छात्रों को अपने प्रार्थनाओं में रखें। ऐसा कभी नहीं होना चाहिए, ये भी किसी के बच्चे हैं!!!’ जबकि एक व्यक्ति ने गर्वनर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सभी प्रभावितों के लिए प्रार्थनाएं।’
कैंपस की सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गोलीबारी किस वजह से हुई और क्या हमलावर ने अकेले वारदात की थी। वहीं इस घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
साभार : अमर उजाला
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


