रविवार, अप्रैल 27 2025 | 05:59:13 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / दिल्ली पुलिस ने तेज की अमानतुल्लाह खान की तलाश

दिल्ली पुलिस ने तेज की अमानतुल्लाह खान की तलाश

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली के ओखला सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ जामिया नगर में एक पुलिस टीम पर हमले का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में पुलिस अब अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए जॉइंट ऑपरेशन चला रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जामिया नगर थाने, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की रेड की जा रही है, और कभी भी अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी हो सकती है।

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ गंभीर आरोप

सोमवार को दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान पर 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया। इस धार में पुलिस ने उन्हें फरार करवाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। इसके अलावा, पुलिस ने उन पर बीएनएस की धारा 191(2) और 190 भी लगाई है। बीएनएस 190 का मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति गैरकानूनी सभा का हिस्सा था और उस सभा के दौरान अपराध हुआ तो उस व्यक्ति को दोषी माना जाएगा। इन धाराओं के तहत कई आरोप गैर-जमानती हैं, जो खान की गिरफ्तारी के रास्ते को और जटिल बना सकते हैं।

हत्या के प्रयास के आरोपी को भगाने का आरोप

पुलिस के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने जामिया नगर इलाके में हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित आरोपी शाबाज खान को गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस की मदद करने वाली टीम पर हमला किया। इस दौरान अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने पुलिस के साथ भिड़कर शाबाज को मौके से फरार करवा दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खान घटनास्थल पर मौजूद थे, जिससे आरोपी शाबाज को भागने में मदद मिली।

राजनीतिक और चुनावी जीत

हाल के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने ओखला विधानसभा सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी को 23,639 वोट से हराया था। इस चुनाव में खान को 88,392 वोट मिले, जबकि बीजेपी के मनीष चौधरी को 65,304 वोट प्राप्त हुए। अमानतुल्लाह खान ने ओखला से लगातार तीसरी बार चुनावी जीत हासिल की थी। दिल्ली पुलिस अब उनके खिलाफ कार्रवाई में तेजी ला रही है और उनका गिरफ्तार होना अब सिर्फ समय की बात प्रतीत हो रहा है।

साभार : इंडिया न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव अनिश्चितकाल के लिए किये गए स्थगित

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र संघ चुनाव को शुक्रवार (18 अप्रैल) को …