शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 07:02:36 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / हूती विद्रोहियों के कब्जे से निमिषा प्रिया को छुड़ाने के लिए हो रही है ब्लड मनी पर बात

हूती विद्रोहियों के कब्जे से निमिषा प्रिया को छुड़ाने के लिए हो रही है ब्लड मनी पर बात

Follow us on:

सना. यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जानी है। यमनी नागरिक तलाल महदी की हत्या की दोषी निमिषा फिलहाल सना की जेल में बंद हैं। केरल से यमन गईं 37 वर्षीय निमिषा की फांसी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उनके परिवार की बेचैनी बढ़ रही है। यमन में निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने की भागदौड़ जारी है तो भारत में सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में अर्जी दी गई है। भारत सरकार से भी निमिषा के परिवार ने दखल की अपील की है। निमिषा को बचाने के लिए शरिया कानून के तहत ‘ब्लड मनी’ पर बातचीत चल रही है। निमिषा के लिए सैमुअल जेरोम कोशिश कर रहे हैं, जो दो दशकों से यमन में रह रहे हैं। उन्होंने महदी के परिवार को ‘ब्लड मनी’ का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने बताया कि महदी के पिता और भाई के साथ कई बैठकों के बाद 1 मिलियन डॉलर (8.5 करोड़ रुपए) पर बात बन रही थी लेकिन मामला अचानक पलट गया।

हूतियों और महदी के परिवार पर नजर

निमिषा की मां प्रेमा कुमारी ने पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए जेरोम को ब्लड मनी पर बातचीत के लिए अपना प्रतिनिधि बनाया है। विमानन सलाहकार जेरोम सऊदी अरब में भारतीय दूतावास की ओर से नियुक्त वकील के साथ भी काम कर रहे हैं। भारत का विदेश मंत्रालय स्थानीय कर्मचारियों के माध्यम से ही सना में काम करता है। सना पर हूती विद्रोहियों का नियंत्रण है और भारत हूतियों को मान्यता नहीं देता है। ऐसे में सना में भारत की राजनयिक उपस्थिति नहीं है। दावा है कि भारत ने ईरान के जरिए हूतियों को मनाने की कोशिश की है। परिवार को उम्मीद है कि हूतियों का दिल जरूर पिघलेगा और कम से कम निमिषा की फांसी को कुछ समय के लिए निलंबित किया जाएगा।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस ने भारत के कुडनकुलम प्लांट को परमाणु ईंधन की खेप भी पहुंचाई

नई दिल्ली. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर आए हुए हैं। दोनों देशों के …