मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 08:31:27 AM
Breaking News
Home / खेल / भारत ने एशिया कप में यूएई को 9 विकेट से हराया

भारत ने एशिया कप में यूएई को 9 विकेट से हराया

Follow us on:

नई दिल्ली. दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के पहले मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को क्रिकेट का पाठ पढ़ाया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 57 पर ऑल-आउट हो गई. इसके बाद भारत ने 4.3 ओवर में मैच अपने नाम किया. भारत ने एकमात्र विकेट अभिषेक का गंवाया, जो 16 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर 30 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले, कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के सामने संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है और टीम 57 पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने 13 गेंदों में 7 रन देते हुए 4 विकेट झटके. यूएई की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन एक बार फिर विकेट गिरने शुरू हुए तो पतझर का लग गया. बल्लेबाज आए और गए.

यूएई की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अलीशान शराफू रहे, जिन्होंने 17 गेंदों में 22 रन बनाए. उनके अलावा यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने 17 रन बनाए. इस दोनों के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज 4 का स्कोर तक पार नहीं कर पाया. कुलदीप के अलावा शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके. बता दें, दुबई क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहे एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के पहले मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

ऐसी रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

संयुक्त अरब अमीरात प्लेइंग इलेवन: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (डब्ल्यू), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत को दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली 51 रनों से शर्मनाक हार

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 …