गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 04:54:03 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / जम्मू-कश्मीर में पांच दिन से बर्फीले तूफान में लापता सेना के दूसरे जवान का भी शव मिला

जम्मू-कश्मीर में पांच दिन से बर्फीले तूफान में लापता सेना के दूसरे जवान का भी शव मिला

Follow us on:

जम्मू. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडोल वन क्षेत्र से शुक्रवार को दूसरे लापता पैरा-कमांडो का भी शव बरामद हो गया। इससे पहले एक शव वीरवार को बरामद किया गया था। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने कोकरनाग के गडोल के घने जंगल में तलाशी अभियान चलाया था। दोनों मृतक पैरा-कमांडो की पहचान लांस हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष के तौर पर हुई है। खराब मौसम के कारण दुर्गम घने जंगल में बर्फीले तूफान में फंसने से दोनों की मौत का संदेह जताया जा रहा है। दोनों पैरा कमांडो 6 और 7 अक्तूबर की रात को वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान लापता हो गए थे।

सेना के अनुसार सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के सैकड़ों जवानों ने घने जंगलों, दुर्गम इलाकों में लापता कमांडो का पता लगाने के लिए मंगलवार से व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था। किस्तवाड़ के इलाके को भी खंगाला गया। ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, यूएवी और हेलिकॉप्टरों की मदद ली गई। बता दें कि गडोल वन क्षेत्र दक्षिण कश्मीर को जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ और डोडा जिलों से जोड़ता है।

सेना का आतंकी पहलु से इन्कार पर गडोल में हो चुके हमले

सुरक्षाबलों ने दो पैरा कमांडो के लापता होने में किसी आतंकी पहलू की संभावना से इन्कार किया है लेकिन यहां दोनों जवान लापता हुए हैं वहां पहले भी जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के खिलाफ कई आतंकवाद-रोधी अभियान चलाए गए हैं। ये आतंकवादी सुरक्षाबलों की नजरों से बचने के लिए जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों के घने इलाकों का इस्तेमाल करते हैं।

गडोल वन क्षेत्र में सितंबर 2023 में आतंकी हमले में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट और सेना के जवान प्रदीप कुमार शहीद हो गए थे। एक सप्ताह तक चले इस अभियान में लश्कर के शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गए थे। दूसरा ऑपरेशन अगस्त 2024 में इसी क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान मुठभेड़ दो दिन तक जारी रही। इस ऑपरेशन में घायल हुए सेना के दो जवानों और एक स्थानीय ने दम तोड़ दिया था।

शहीद जवानों को चिनार कोर ने दी श्रद्धांजलि

दक्षिण कश्मीर के गडोल वन क्षेत्र में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान शहीद जवानों को घाटी में सेना की कमान संभालने वाली चिनार कोर ने श्रद्धांजलि दी। चिनार कोर ने एक्स पर एक कहा, चिनार कोर, कोकरनाग के किश्तवाड़ रेंज में अत्यंत प्रतिकूल मौसम की मार झेलते हुए अथक आतंकवाद विरोधी अभियानों में वीर लांस हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता है। उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। चिनार वॉरियर्स, इन वीरों के शौर्य और बलिदान को सलाम करता है। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।
साभार : अमर उजाला
मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सीबीआई ने महबूबा मुफ्ती की बहन रुबैया सईद किडनैपिंग केस में 36 साल बाद एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

जम्मू. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 36 साल पुराने रुबैया सईद किडनैपिंग केस के …