सोमवार, फ़रवरी 17 2025 | 08:14:26 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / आप नेता घुसपैठियों और अवैध बांग्लादेशियों को आधार कार्ड बनवाते हैं : स्मृति ईरानी

आप नेता घुसपैठियों और अवैध बांग्लादेशियों को आधार कार्ड बनवाते हैं : स्मृति ईरानी

Follow us on:

नई दिल्ली. अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड मामले में आप विधायक को नया नोटिस भेजा है। इस मामले में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। इससे एक दिन पहले भी पुलिस ने मोहिंदर गोयल को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। हालांकि, आप विधायक ने पहला नोटिस मिलने से इनकार किया था और आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया था। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने रविवार को नया नोटिस भेजा है। वहीं पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी विधायक गोयल पर निशाना साधा है।

फर्जी आधार कार्ड मामले पर स्मृति इरानी ने AAP को घेरा

बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी विधायक मोहिंदर गोयल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड और फर्जी वोटिंग कार्ड बनाने को लेकर दिसंबर 2024 में दिल्ली के संगम विहार पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज हुआ। इस केस की जांच में पाया गया कि सेक्टर 5 रोहिणी दिल्ली में एक दुकान के माध्यम से फर्जी आधार तैयार कराए जा रहे थे। जब मालिक से पूछताछ हुए तो पता चला कि घुसपैठी और अवैध बांग्लादेशियों को आधार कार्ड उपलब्ध कराया जाता था। यहां फर्जी डॉक्यूमेंट्स से आधार कार्ड बनवाया जाता था।

‘आधार फॉर्म पर मिले AAP विधायकों के हस्ताक्षर-मुहर’

स्मृति ईरानी ने बताया कि पुलिस ने जब इस दुकान में इस्तेमाल लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की तो इसमें आम आदमी पार्टी के नेताओं का कनेक्शन सामने आया। 26 आधार अपडेट फॉर्म मिले जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल, रिठाला विधानसभा की मुहर और हस्ताक्षर मिले। इसके साथ विधायक जय भगवान, बवाना विधानसभा के हस्ताक्षर और मुहर मिले। सत्यापन करने के लिए जब पूछताछ हुई तो 15 व्यक्तियों ने कहा कि उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बन पाए इसके लिए आधार अपडेट फॉर्म पर विधायक मोहिंदर गोयल के हस्ताक्षर और मुहर लगवाए।

स्मृति इरानी के निशाने आप विधायक मोहिंदर गोयल

बीजेपी की ओर से आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस को बांग्लादेशी घुसपैठियों से जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें आप विधायक मोहिंदर गोयल की हस्ताक्षर और मोहर पाई गई है। फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एजेंट से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेज देने के मामले में रिठाला विधायक की भूमिका भी सामने आई है। जब्त किए गए दस्तावेजों में मोहिंदर गोयल के हस्ताक्षर वाले कई दस्तावेज पाए गए हैं, जो इस मामले की जांच में अहम साबित हो सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने मोहिंदर गोयल को भेजा नया नोटिस

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि पूरा मामला देश की आंतरिक सुरक्षा है। ऐसे में देश और दिल्ली के नागरिक आम आदमी पार्टी से जवाब मांग रहे हैं कि आखिर क्यों आप नेतृत्व दिल्ली के आम नागरिकों के साथ नहीं बल्कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ खड़ा नजर आ रहा है। बीजेपी की ओर से अटैक के बीच दिल्ली पुलिस ने AAP विधायक मोहिंदर गोयल को फर्जी आधार कार्ड मामले में नया नोटिस जारी कर दिया है। इस मामले में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई है।

आरोप राजनीति से प्रेरित- आप विधायक ने दी सफाई

पुलिस ने शनिवार को भी गोयल को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। हालांकि, गोयल ने किसी भी नोटिस के मिलने से इनकार किया था। वहीं रिठाला से विधायक मोहिंदर गोयल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पुलिस कह रही है कि यह बांग्लादेशियों के लिए आधार कार्ड बनाने का मामला है। जबकि मेरी तरफ से आज तक ऐसा कुछ नहीं किया गया है। यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। हम न कोई गलत काम करते हैं और न ही किसी गलत काम के पक्ष में हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

यमुना की सफाई का काम शुरू करने के लिए लगाई गई मशीने : वीके सक्सेना

नई दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के बीच यमुना नदी की …