सोमवार, अप्रैल 28 2025 | 02:20:57 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तराखंड / उत्तराखंड में दस अवैध मदरसों को किया गया सील

उत्तराखंड में दस अवैध मदरसों को किया गया सील

Follow us on:

देहरादून. उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अब तक पूरे प्रदेश में 52 मदरसों को सील किया जा चुका है. अकेले देहरादून में 19 मदरसों पर ताले जड़ दिए गए हैं. वहीं, मंगलवार को विकासनगर क्षेत्र में 10 और मदरसों को सील किया गया. प्रशासन का कहना है कि इन मदरसों का रजिस्ट्रेशन नहीं था और इनमें कई खामियां भी पाई गईं. इस मामले में एसडीएम विकास नगर विनोद कुमार का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार जिले में सभी अपंजीकृत मदरसों की जांच की जा रही है. अब तक 19 मदरसों को सील किया जा चुका है. प्रशासन की टीम आगे भी ऐसे संस्थानों की जांच करती रहेगी, जहां भी गड़बड़ी मिलेगी, वहां कार्रवाई होगी.

कार्रवाई से मुस्लिमों संगठनों में आक्रोश

इस कार्रवाई को लेकर मुस्लिम संगठनों में आक्रोश देखने को मिला. बीते दिनों मुस्लिम संगठनों ने विकासनगर तहसील कार्यालय का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका आरोप है कि रमजान के पाक महीने में बिना किसी नोटिस के मदरसों को सील किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण अशफाक का कहना है कि बिना नोटिस के कार्रवाई की जा रही है जो कि गलत है हम सरकार से अपील करते हैं कि रमजान के दौरान इस तरह की कार्रवाई न की जाए. बिना नोटिस दिए मदरसे बंद करना सही नहीं है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.” वही प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि अवैध रूप से संचालित संस्थानों को बंद करने के लिए की जा रही है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तराखंड पुलिस ने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह के फर्जी सचिव को किया गिरफ्तार

देहरादून. उत्तराखंड के हरिद्वार में एक 35 वर्षीय शख्स को खुद को ICC अध्यक्ष जय शाह …