देहरादून. उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अब तक पूरे प्रदेश में 52 मदरसों को सील किया जा चुका है. अकेले देहरादून में 19 मदरसों पर ताले जड़ दिए गए हैं. वहीं, मंगलवार को विकासनगर क्षेत्र में 10 और मदरसों को सील किया गया. प्रशासन का कहना है कि इन मदरसों का रजिस्ट्रेशन नहीं था और इनमें कई खामियां भी पाई गईं. इस मामले में एसडीएम विकास नगर विनोद कुमार का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार जिले में सभी अपंजीकृत मदरसों की जांच की जा रही है. अब तक 19 मदरसों को सील किया जा चुका है. प्रशासन की टीम आगे भी ऐसे संस्थानों की जांच करती रहेगी, जहां भी गड़बड़ी मिलेगी, वहां कार्रवाई होगी.
कार्रवाई से मुस्लिमों संगठनों में आक्रोश
इस कार्रवाई को लेकर मुस्लिम संगठनों में आक्रोश देखने को मिला. बीते दिनों मुस्लिम संगठनों ने विकासनगर तहसील कार्यालय का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका आरोप है कि रमजान के पाक महीने में बिना किसी नोटिस के मदरसों को सील किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण अशफाक का कहना है कि बिना नोटिस के कार्रवाई की जा रही है जो कि गलत है हम सरकार से अपील करते हैं कि रमजान के दौरान इस तरह की कार्रवाई न की जाए. बिना नोटिस दिए मदरसे बंद करना सही नहीं है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.” वही प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि अवैध रूप से संचालित संस्थानों को बंद करने के लिए की जा रही है.
साभार : एबीपी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं