गुरुवार, जून 19 2025 | 12:40:20 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / सरकार का नियंत्रण बलूचिस्तान पर से खत्म हो रहा है, वो उग्रवादियों से नहीं जीत सकती : जफरुल्लाह खान जौहरी

सरकार का नियंत्रण बलूचिस्तान पर से खत्म हो रहा है, वो उग्रवादियों से नहीं जीत सकती : जफरुल्लाह खान जौहरी

Follow us on:

क्वेटा. बोलन में ट्रेन हाईजैक और 180 पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बनाए जाने के बाद पाकिस्तान की सेना बैकफुट पर है. इसी बीच पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पूर्व गृह मंत्री जफरुल्लाह खान जौहरी ने बड़ा बयान दिया है. जौहरी ने कहा है कि सरकार का नियंत्रण बलूचिस्तान पर से खत्म हो रहा है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान के विधानसभा में बोलते हुए जौहरी ने कहा कि सरकार यहां के उग्रवादियों से नहीं जीत सकती है. मैंने कई बार कहा कि आप लड़ाके से नहीं जीत सकते, इसलिए आप लोगों से बातचीत करिए, लेकिन यहां की सरकार गंभीर नहीं है.

सरकार पर लोगों को भरोसा नहीं

जौहरी ने कहा कि सरकार पर लोगों का भरोसा नहीं है. लोगों को लगता है कि पाकिस्तान की सरकार दमन करने का काम कर रही है. मैंने कई दफे सरकार को चेताया, लेकिन सरकार कान में रूई डालकर सोई रही. जौहरी ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि बलूचिस्तान में एक-एक खून के लिए पाकिस्तान की सरकार जिम्मेदार है. सरकार स्थिति को कंट्रोल करने में पूरी तरह अक्षम है. जमीयत ने इस नेता का कहना था कि सरकार लोकतंत्र को दबाने में लगी है. लोगों के विश्वास जीतने की बजाय पाकिस्तान और बलूचिस्तान की सरकार विपक्ष को दबा रही है.

फजलुर ने भी दी थी चेतावनी

जौहरी ने कहा कि पाकिस्तान की संसद में हमारे नेता फजलुर रहमान ने भी सरकार को चेतावनी दी थी. फजलुर रहमान ने कहा था कि वो दिन दूर नहीं, जब बांग्लादेश की तरह बलूचिस्तान भी हमारे हाथों से निकल जाएगा. जौहरी का कहना था कि सरकार ने फजलुर जैसे बड़े नेताओं की राय को भी अनदेखा किया. जौहरी ने बलूचिस्तान की हालत को ठीक करने के लिए तुरंत एक कमेटी बनाने की मांग की.

ट्रेन हाईजैक में 60 से ज्यादा मौतें

ट्रेन हाईजैक में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बीएलए ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा रहा है कि पटरी को पहले एक विस्फोटक के जरिए उड़ाया गया है. उसके बाद बीएलए के लड़ाके ट्रेन को कैप्चर कर लेते हैं. पाकिस्तान सेना के मुताबिक मुठभेड़ में अब तक 27 लड़ाके मारे गए हैं. वहीं बीएलए का कहना है कि उसने 30 सैनिकों को मार गिराया है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 आउटरीच सत्र को संबोधित किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कनानास्किस में जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में …