नई दिल्ली. होली से पहले देश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार आया है। पिछले 7 महीने में खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई। जहां इस साल फरवरी के महीने में महंगाई दर घटकर 3.61 प्रतिशत आ गई तो वहीं जनवरी के महीने में यह 4.26 फीसदी थी। साथ ही औद्योगिक उत्पादन में उछाल आया है। ये भारतीयों के लिए दो खुशखबरी है।
देश की खुदरा महंगाई दर पिछले 7 महीने के सबसे निचले स्तर पर है, जोकि RBI के दायरे से काफी कम है। जनवरी के मुकाबले फरवरी में महंगाई दर में 65 आधार अंकों की गिरावट आई है। जुलाई 2024 के बाद यह मंहगाई दर सबसे कम है। महंगाई दर में कमी का असर सब्जियों में देखने को मिला, जिससे आलू, प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों की कीमत में गिरावट थी। कज्यूमर प्रोडक्ट्स और खाने-पीने की चीजों में भी कमी देखने को मिली।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने महंगाई दर के आंकड़ों को जारी करते हुए कहा कि मुख्य मुद्रास्फीति और खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट की वजह सब्जियों, अंडे, मांस-मछली, दालों और उत्पादों और दूध और उत्पादों की मुद्रास्फीति में कमी से हुई है, इसलिए फरवरी में खुदरा महंगाई दर 3.75 प्रतिशत रही। साथ ही जनवरी 2024 में औद्योगिक उत्पादन 4.2 फीसदी तक बढ़ा था।
साभार : न्यूज24
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं