शुक्रवार, अप्रैल 25 2025 | 04:54:09 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / नयनार नागेंद्रन बने तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष

नयनार नागेंद्रन बने तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष

Follow us on:

चेन्नई. तमिलनाडु बीजेपी इकाई को नया नेतृत्व मिलने जा रहा है और इस बार कमान सौंपी जा रही है वरिष्ठ नेता नयनार नागेंद्रन को, जो प्रदेश बीजेपी के 13वें अध्यक्ष बनेंगे. राज्य में चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ है, जो नागेंद्रन का है. इससे साफ हो गया है कि तमिलनाडु बीजेपी के नए अध्यक्ष वही होंगे. इस बात की पुष्टि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की.

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पोस्ट में लिखा, “तमिलनाडु बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केवल नयनार नागेंद्रन का नामांकन मिला है. तमिलनाडु बीजेपी इकाई के अध्यक्ष के रूप में के. अन्नामलाई ने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना हो या गांव-गांव तक पार्टी के कार्यक्रमों को पहुंचाना हो, अन्नामलाई का योगदान अभूतपूर्व रहा है. बीजेपी अन्नामलाई के संगठनात्मक कौशल का लाभ पार्टी के केंद्रीय संगठन में उठाएगी.”

2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे नयनार नागेंद्रन

उल्लेखनीय है कि नयनार नागेंद्रन का राजनीतिक सफर लंबा और अनुभवों से भरा रहा है. वह 2001 में अन्नाद्रमुक के टिकट पर तिरुनेलवेली सीट से पहली बार विधायक बने थे. जयललिता के नेतृत्व वाली सरकार में उन्होंने परिवहन, उद्योग और बिजली जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी. वह 2011 में भी इसी सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे, लेकिन इस बार उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया. इसके अलावा 2006 और 2016 के विधानसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जयललिता की मृत्यु के बाद 2017 में नागेंद्रन बीजेपी में शामिल हो गए.

नयनार नागेंद्रन ने प्रदेश बीजेपी में तेजी से अपनी पकड़ बनाई. साल 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से तिरुनेलवेली सीट से जीत दर्ज की और उन्हें विधानसभा में बीजेपी विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया. इसके अलावा वह 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में भी किस्मत आजमा चुके हैं, हालांकि दोनों ही बार उन्हें जीत हासिल नहीं हो सकी.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच हुआ गठबंधन

चेन्नई. तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन हो …