शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 10:10:30 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / एमएनएस ने मुंबई की जगह बॉम्बे नाम प्रयोग करने पर कपिल शर्मा को दी चेतावनी

एमएनएस ने मुंबई की जगह बॉम्बे नाम प्रयोग करने पर कपिल शर्मा को दी चेतावनी

Follow us on:

मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है. शो को फैंस बहुत पसंद करते हैं. पहले जब ये शो टेलिविजन पर आता था, तब भी फैंस इसे देखना पसंद करते थे और अब जब ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है तब भी फैंस हर बार शो के नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कपिल के शो में हर बार कोई ना कोई नए सैलेब आते हैं, जिनको देखना फैंस बहुत पसंद करते हैं. कपिल के शो में अभी तक बॉम्बे का जिक्र होता रहा है, जबकि, आधिकारिक तौर पर सालों पहले बॉम्बे को मुंबई नाम दे दिया गया था. अब इस बात पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने आपत्ति जताई है. एमएनएस का कहना है कि कपिल के शो में शहर का नाम गलत लिया जाता है और इसे जल्द से जल्द ठीक किया जाना चाहिए.

एमएनएस नेता ने दी चेतावनी

एमएनएस के नेता अमेय खोपकर का कहना है कि बॉलीवुड सहित अन्य जगहों पर मुंबई को सम्मान देते हुए उसका सही नाम लिया जाना चाहिए, जबकि कपिल के शो में ये नाम कई बार गलत लिया गया है. उन्होंने एक्स पर इसे लेकर पोस्ट लिखा है. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी है. पहले भाषा विवाद और फिर कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी को लेकर एमएनएस लगातार सुर्खियों में रही. अब राज ठाकरे की पार्टी के एक नेता ने कॉमेडियन कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स को धमकी दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कपिल शर्मा शो में कई लोग मुंबई को ‘बॉम्बे’ बोलते हैं, वो ऐसा करना तुरंत बंद करें. MNS चित्रपट सेना प्रमुख अमेय खोपकर ने कपिल शर्मा और उनके शो पर नाराजगी जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भले ही मुंबई का नाम 30 साल पहले बदल दिया गया हो, लेकिन हिंदी फिल्मों, ओटीटी प्लेटफॉर्म और कपिल शर्मा शो में आज भी ‘बॉम्बे’ शब्द का इस्तेमाल हो रहा है, इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए.

‘गुस्से का सामना करना ही पड़ेगा’

MNS नेता ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि बाकी शहरों के नाम कपिल शर्मा सही लेते हैं, लेकिन हमारे शहर का अपमान क्यों कर रहे हैं. आपसे जो गलती हुई है, उसे सुधारिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो एमएनएस की तरफ से आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पिछले कई सालों से हम बोल रहे हैं, जो लोग मुंबई को बॉम्बे बोलते हैं उन्हें हमारे गुस्से का सामना करना ही पड़ेगा.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

लहराती नौवारी (9-गज) साड़ी और चमकदार नथ: सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ में पारंपरिक दुल्हन के रूप में दमक उठीं सुम्बुल तौकीर ख़ान

मुंबई, दिसंबर 2025: सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अब अपने सबसे भावुक और …