गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 04:54:53 AM
Breaking News
Home / खेल / कुलदीप यादव ने की टेस्ट में पांचवीं बार एक पारी में 5 विकेट लेकर जॉनी वार्डल के रिकॉर्ड की बराबरी

कुलदीप यादव ने की टेस्ट में पांचवीं बार एक पारी में 5 विकेट लेकर जॉनी वार्डल के रिकॉर्ड की बराबरी

Follow us on:

नई दिल्ली. कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए.दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में कुलदीप ने पहली पारी में 26.5 ओवर फेंके और वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाजों को 82 रन पर आउट किया. कानपुर के इस क्रिकेटर ने 5 विकेट हॉल की मदद से इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जॉनी वार्डल के टेस्ट मैचों में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर द्वारा सर्वाधिक पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अपने 9 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में वार्डल ने 28 टेस्ट खेले और पारी में पांच बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए. कुलदीप ने अपने 15वें टेस्ट मैच में पारी में पांचवीं बार पांच विकेट हॉल उपलब्धि अपने नाम की.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर पॉल एडम्स ने 45 टेस्ट मैचों में चार बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए. वार्डल ने 1957 में 25 से 30 जनवरी तक डरबन में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए रेड-बॉल मैच के दौरान टेस्ट मैचों में 5वीं बार पारी में पांच विकेट लिया था. उन्होंने पहली पारी में 20.2 ओवर फेंके और 61 रन देकर पांच विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया.

कुलदीप यादव ने ऐसे खोला पंजा

कुलदीप यादव ने शनिवार शाम एलिक अथानाजे को आउट करके अपना विकेट खाता खोला. अथानाजे 84 गेंदों पर 41 रन बनाकर 33वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए थे. रविवार सुबह उन्होंने शाई होप को आउट किया, जिन्होंने 57 गेंदों पर 36 रन बनाए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को उनके पूर्व दिल्ली कैपिटल्स साथी ने क्लीन बोल्ड किया. कुलदीप का तीसरा विकेट टेविन इमलाच के रूप में आया. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज को विकेटों के सामने लपका गया. 56वें ​​ओवर की दूसरी गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स (20 गेंदों पर 17 रन) को भी कुलदीप ने इसी तरह आउट किया.

कुलदीप वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 69 विकेट ले चुके हैं

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने 82वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेडन सील्स को आउट करके टेस्ट में अपना पांचवां और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट पांचवां विकेट पूरा किया. कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 69 विकेट लिए हैं. उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 19, 19 वनडे मैचों में 33 और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 कैरेबियाई बल्लेबाजों को आउट किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में उनसे आगे केवल कपिल देव (132), अनिल कुंबले (115), रविचंद्रन अश्विन (103), हरभजन सिंह (91), रवींद्र जडेजा (85) और मोहम्मद शमी (75) हैं.

साभार : न्यूज18

 

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जियोहॉटस्टार ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के प्रसारण की डील से हाथ पीछे खींच लिया

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है. इस टूर्नामेंट …