शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 08:48:43 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / महानगरी एक्सप्रेस में ‘ISI, पाक जिंदाबाद’ लिखा मिला, महाराष्ट्र के रेलवे स्टेशनों पर विशेष अलर्ट

महानगरी एक्सप्रेस में ‘ISI, पाक जिंदाबाद’ लिखा मिला, महाराष्ट्र के रेलवे स्टेशनों पर विशेष अलर्ट

Follow us on:

नई दिल्ली. मुंबई और चेन्नई के बीच चलने वाली महानगरी एक्सप्रेस में बुधवार सुबह एक धमकी भरा संदेश मिला, जिससे बम होने का संदेह पैदा हो गया। जब यह पता चला कि संदेश में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ और ‘आईएसआई’ जैसे देश-विरोधी नारे लिखे हैं, तो सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हाई अलर्ट घोषित कर दिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

देश-विरोधी नारों से हड़कंप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने महानगरी एक्सप्रेस के एक डिब्बे के शौचालय में ‘आईएसआई’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा था। इस संदेश में यह भी चेतावनी दी गई थी कि ‘ट्रेन में बम है’। इस घटना को सबसे पहले दादर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने देखा और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद, पूरे रूट के रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया।

डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता तैनात

सुबह करीब 8.30 बजे जैसे ही ट्रेन भुसावल स्टेशन पहुंची, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे पुलिस (GRP) ने संयुक्त जांच अभियान शुरू किया। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते (BDS) को बुलाकर हर डिब्बे की गहन जांच की गई। यात्रियों के सामान की भी गहन तलाशी ली गई। सुरक्षा बलों ने ट्रेन के हर कोने, सीट, सामान रखने की रैक और शौचालय की जांच की। करीब एक घंटे तक चली इस जांच के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इसके बाद, महानगरी एक्सप्रेस को सुबह 9 बजे आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक पी.आर. मीणा ने कहा, “पूरे वाहन की बम निरोधक दस्ते द्वारा जांच की गई है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। यह घटना एक दुष्कर्म की घटना हो सकती है, लेकिन जांच जारी है।”

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अजित पवार ने खुलेआम मतदाताओं को उन्हें वोट न देने पर दी फंड न देने की धमकी

मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के मालेगांव में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान …