लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर सार्वजनकि अवकाश घोषित किया है. पूर्व में जारी हॉलिडे कैलेंडर में 14 जनवरी को रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे घोषित किया गया था. सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव जुहैर बिन सगीर ने सार्वजानिक अवकाश के संबंध में रविवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि महाकुंभ 2025 का शुभारंभ सोमवार को पौष पूर्णिमा के साथ हो गया. संगम की त्रिवेणी पर लाखों की संख्या में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान है. जिसे देखते हुए योगी सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ताकि बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ पहुंच सकें. गौरतलब है कि इस बार मकर संक्राति का पुण्यकाल 14 जनवरी की सुबह 6.58 बजे से शुरू होगा और 15 जनवरी की सुबह 6.58 बजे तक रहेगा. लिहाजा इस बार खिचड़ी का पर्व भी 14 जनवरी को ही मनाया जाएगा.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं