शनिवार, मार्च 29 2025 | 06:18:57 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / चुनाव आयोग ने सुलझाया आप प्रत्याशी अवध ओझा का वोटर लिस्ट से जुड़ा विवाद

चुनाव आयोग ने सुलझाया आप प्रत्याशी अवध ओझा का वोटर लिस्ट से जुड़ा विवाद

Follow us on:

नई दिल्ली. शिक्षक से नेता बने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा के लिए राहत भरी खबर आई है। अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर होगा। अभी अवध ओझा का वोट उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का बना हुआ है। इस मुद्दे को लेकर आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। इलेक्शन कमीशन से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने बताया कि अवध ओझा अब पटपड़गंज सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। उनका नाम ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर होगा। इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग का धन्यवाद दिया है।

पटपड़गंज से आप कैंडिडेट हैं अवध ओझा

आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज से टिकट दिया है। वो सोमवार को नामांकन की तैयारी में थे। इसी दौरान उनके चुनाव लड़ने, नामांकन करने और पटपड़गंज से वोटर होने को लेकर सवाल खड़ा हो गया। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका वोट उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का बना हुआ है। उन्होंने अपने वोट को ट्रांसफर करने का आवेदन दिया था। चुनाव अधिकारी के पत्र में कहा गया कि इसके लिए डेट निकल चुकी है। ऐसे में उनके नामांकन भरने को लेकर संशय की तलवार लटकने लगी। इसे लेकर सियासी घमासान तेज होने लगे।

ऐसे फंसा नॉमिनेशन को लेकर पेंच

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के सीएम भगवंत मान और पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने तुरंत ही इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया। केजरीवाल ने चुनाव आयोग में पूरे मामले को रखा। इसी के बाद आप मुखिया ने बताया कि अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर होगा और पटपड़गंज सीट से नामांकन कर सकेंगे। ईसी से ग्रीन सिग्नल के बाद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को धन्यवाद भी दिया।

केजरीवाल ने ECI से की मुलाकात, रखी पूरी बात

अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले बताया था कि अवध कुमार ओझा पटपड़गंज से हमारे कैंडिडेट हैं। उनका वोट ग्रेटर नोएडा में बना हुआ था। जिसके लिए उन्होंने 26 दिसंबर को फॉर्म 6 भरकर चुनाव आयोग को आवेदन दिया था। उन्हें वहां से कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद किसी ने उनसे कहा कि क्योंकि आपका ग्रेटर नोएडा में वोट बना हुआ है तो आपको फॉर्म 6 नहीं, फॉर्म 8 भरना पड़ेगा। ट्रांसफर के लिए तो उन्होंने 7 जनवरी को फॉर्म 8 भर दिया। कानून के मुताबिक 7 जनवरी फॉर्म 8 भरने की लास्ट डेट थी।

अवध ओझा का वोट होगा ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर

केजरीवाल ने आगे ये भी बताया कि इलेक्शन कमीशन के मैनुअल यह कहते हैं कि आखिरी डेट ऑफ नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक फॉर्म 6 और फॉर्म 8 भरे जा सकते हैं। 17 जनवरी लास्ट डेट है तो 10 दिन पहले मतलब 7 जनवरी लास्ट डेट थी। उन्होंने लास्ट डेट को फॉर्म 8 भर दिया था। दिल्ली के चुनाव अधिकारी ने एक आदेश निकाला, जिसमें उन्होंने लिखा कि 7 जनवरी लास्ट डेट है।

अब पटपड़गंज से नामांकन कर सकेंगे अवध ओझा

आप नेता ने पूरे मामले को प्रमुखता से उठाया। केजरीवाल ने सवाल उठाए कि एक दिन बाद दोबारा आदेश क्यों निकाला गया। उसमें कह दिया 6 जनवरी लास्ट डेट है। यह दूसरा ऑर्डर क्यों निकाला गया। यह कानून के खिलाफ है। इन्ही मुद्दों को केजरीवाल ने चुनाव आयोग के सामने रखा। अब उन्होंने बताया कि अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर होगा और पटपड़गंज सीट से नामांकन कर सकेंगे।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली में भी उठी ईद के दौरान खुले में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों पर और मस्जिदों के छत पर नमाद पढ़ने …

News Hub