शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 11:29:32 PM
Breaking News
Home / खेल / आ गया आईपीएल का नया शेड्यूल, 3 जून को होगा फाइनल

आ गया आईपीएल का नया शेड्यूल, 3 जून को होगा फाइनल

Follow us on:

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 की शुरुआत 17 मई से हो रही है.  आईपीएल को भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण स्थगित कर दिया गया था. फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा.

सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद, बोर्ड ने शेष सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है. 17 मई 2025 से शुरू होकर 3 जून 2025 को फाइनल के साथ 6 स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे. संशोधित कार्यक्रम में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे.

नई तारीखों का ऐलान:

17 मई, 2025 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु (शाम 7:30 बजे )

18 मई – दोपहर 3:30 बजे – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, जयपुर (दोपहर 3:30 बजे )

18 मई – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, दिल्ली (शाम 7:30 बजे )

19 मई – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ (शाम 7:30 बजे )

20 मई – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली (शाम 7:30 बजे )

21 मई – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई (शाम 7:30 बजे )

22 मई – गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, अहमदाबाद (शाम 7:30 बजे )

23 मई – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – बेंगलुरु (शाम 7:30 बजे )

24 मई – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, जयपुर (शाम 7:30 बजे )

25 मई – गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद (दोपहर 3:30 बजे)

25 मई – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली (शाम 7:30 बजे )

26 मई – पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे )

27 मई –लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (शाम 7:30 बजे )

बता दें कि ये सभी मुकाबले 6 अलग अलग शहरों में खेले जाएंगे. इसमें अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और बेंगलुरु जैसे शहर शामिल हैं. दो दिन डबल हेडर मैच खेले जाएंगे. 18 मई और 25 मई को आईपीएल 2025 के 2 मुकाबले खेले जाएंगे. एक मैच 3.30 बजे तो वहीं, दूसरा शाम 7.30 बजे से अपने अपने शहरों में खेले जाएंगे.

प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल:

क्वालीफायर 1 – 29 मई

एलिमिनेटर – 30 मई

क्वालीफायर 2 – 1 जून

फाइनल – 3 जून

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान, गिल और हार्दिक की हुई वापसी

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो …