शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 08:39:55 PM
Breaking News
Home / खेल / सुरक्षा चिंताओं के कारण श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 8 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान छोड़ा, दूसरा वनडे रद्द

सुरक्षा चिंताओं के कारण श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 8 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान छोड़ा, दूसरा वनडे रद्द

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बम फटने से पूरे देश में दहशत का माहौल है। इससे श्रीलंकाई टीम भी बुरी तरह से डर गई है। यही वजह है कि पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम के आठ खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं के चलते गुरुवार यानी 12 नवंबर को स्वदेश लौटने का फैसला किया है। यह कदम उस भीषण इस्लामाबाद बम धमाके के बाद उठाया गया है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के सूत्रों ने इस जानकारी की पुष्टि की। इस घटनाक्रम के चलते गुरुवार को रावलपिंडी में होने वाले दूसरे ODI मुकाबले पर रद्द होने का खतरा पैदा हो गया है। बता दें कि पाकिस्तान ने 11 नवंबर को खेले गए पहले ODI में श्रीलंका को 6 रन से हराया था।

त्रिकोणीय सीरीज पर भी मंडराया खतरा

तीन मैचों की ODI सीरीज के बाद श्रीलंका की टीम को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज भी खेलनी थी। हालांकि अब SLC ने कहा है कि स्वदेश लौटने वाले खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों को भेजा जाएगा ताकि टीम आगे के मैचों में भाग ले सके। सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ियों ने रावलपिंडी और इस्लामाबाद की नजदीकी को देखते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और वापस लौटने की इच्छा व्यक्त की।

2009 के हमले की याद हुई ताजा

यह घटना पाकिस्तान में एक दुखद इतिहास की याद दिलाती है। साल 2009 में लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था। उस हमले में कप्तान महेला जयवर्धने, अजंथा मेंडिस और चमिंडा वास जैसे कई खिलाड़ी घायल हुए थे, जबकि कई पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। उस हमले के बाद लगभग 10 सालों तक कोई भी विदेशी टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आई और पाकिस्तान को अपने घरेलू मुकाबले UAE जैसे न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने पड़े। दिलचस्प बात यह है कि 2019 में श्रीलंका का ही पाकिस्तान दौरा वह ऐतिहासिक पल था जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पाकिस्तान में वापसी का मार्ग प्रशस्त किया था।

श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे का 11 नवंबर को आगाज हुआ था। दूसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाना था लेकिन अब अपडेट आया है कि सुरक्षा कारणों की वजह से दूसरा ODI रद्द हो गया है। इससे पाकिस्तान को एक बार फिर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने दिल्ली टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए दी सहमति

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के बीच विराट कोहली ने …