मुंबई. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर एक और गाज गिरी है. अब इंडिगो को जीएसटी से जुड़ा करीब 59 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा. इस बात की जानकारी शुक्रवार को खुद इंडिगो ने शेयर मार्केट को दी. इंडिगो ने बताया कि विभाग ने GST के साथ फाइन भी मांगा है. एयरलाइन को फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए जुर्माने के साथ डिमांड नोटिस जारी किया गया है. साउथ दिल्ली के CGST के एडिश्नल कमिश्नर ने इंडिगो पर 58 करोड़ 74 लाख, 99 हजार 439 रुपये का फाइन लगाया है.
आदेश को चुनौती देगी इंडिगो
इंडिगो का कहना है वो इस जीएसटी विभाग के इस आदेश को चुनौती देगी. इंडिगो ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि CGST अधिकारियों का ये फैसला गलत है. एयरलाइंस कंपनी ने ये दावा किया है कि उनके पास इस मामले में मजबूत आधार हैं, जिन्हें टैक्स एक्सपर्ट्स भी सही मानते हैं. इंडिगो का कहना है कि डिपार्टमेंट के एक्शन का उनके फाइनेंस, ऑपरेशन या किसी भी एक्टिविटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
शीर्ष अधिकारियों से हुई पूछताछ
इंडिगो सकंट की जांच में जुटी हाई लेवल कमेटी ने कंपनी के सीईओ पीटर एल्बर्स से शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक एयरलाइन के सीओओ इसिद्रो पोर्केरास को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. दोनों बड़े अधिकारियों से अलग-अलग पूछताछ हुई. सीईओ एल्बर्स से करीब 7 घंटे और पोर्केरास से करीब 5 घंटे तक सवाल जवाब किए.
DGCA का बड़ा एक्शन
कई दिनों से इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से मची अफरा-तफरी के बाद एयरलाइंस के ऑपरेशन धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहे हैं. फ्लाइट रद्द होने की वजह से हजारों यात्री परेशान हुए थे. इस कड़ी में एविएशन रेगुलेटर DGCA ने बड़ा एक्शन लिया. शुक्रवार को DGCA ने चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया है.
साभार : न्यूज24
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


