गुरुवार, जनवरी 15 2026 | 03:15:26 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / ईरान ने ओमान में 60 लाख लीटर डीजल से भरे एक टैंकर को जब्त कर लिया, भारतीय भी हैं क्रू मेंबर

ईरान ने ओमान में 60 लाख लीटर डीजल से भरे एक टैंकर को जब्त कर लिया, भारतीय भी हैं क्रू मेंबर

Follow us on:

तेहरान. ईरान ने ओमान की खाड़ी में एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया है। ईरानी मीडिया ने शनिवार सुबह इस बारे में जानकारी दी और बताया कि तेल टैंकर में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के 18 क्रू मेंबर सवार थे। ईरान की अर्धसरकारी फार्स न्यूज एजेंसी ने होर्मोजगान के दक्षिणी प्रांत के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि ओमान सागर के तट के पास 60 लाख लीटर अवैध डीजल ईंधन ले जा रहे एक तेल टैंकर को कब्जे में लिया गया है। अधिकारी ने यह भी कहा कि जहाज ने रोके जाने से पहले अपने सभी नेविगेशन सिस्टम बंद कर दिए थे।

ईरान की लगातार कार्रवाई

ईरानी सेना नियमित रूप से उन जहाजों को रोकने की घोषणा करती है, जिनके बारे में वह कहती है कि वे खाड़ी में अवैध रूप से ईंधन ले जा रहे हैं। ईरान में खुदरा ईंधन की कीमतें दुनिया में सबसे कम हैं, जिसके चलते इसे दूसरे देशों में स्मग्लिंग करना बहुत फायदेमंद होता है। पिछले महीने ही ईरानी अधिकारियों ने एक और टैंकर को जब्त किया था, जिसमें एक अवैध कार्गो होने का दावा किया गया था। ईरानी अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया था कि यह कदम किसी देश के खिलाफ बदले की कार्रवाई थी।

अमेरिका ने भी सीज किया था टैंकर

ईरान ने यह ताजा कार्रवाई अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के तट से एक तेल टैंकर जब्त करने के दो दिन बाद हुई है। वॉशिंगटन ने कहा कि जहाज हिजबुल्लाह और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर्ट का समर्थन करने वाले प्रतिबंधित तेल नेटवर्क का हिस्सा था। अमेरिकी वित्त विभाग ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) और हिजबुल्लाह से कथित संबंधों के लिए वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाए थे। अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने एक हेलीकॉप्टर से जहाज पर चढ़कर इस पर कब्जा किया था।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ट्रंप का ‘टैरिफ बम’ और भारत: क्या ईरान से दोस्ती बिगाड़ेगी अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्ते?

अमेरिका-भारत व्यापार पर 75% टैरिफ का खतरा: एक विस्तृत विश्लेषण नई दिल्ली. डोनल्ड ट्रंप के …