पटना. बिहार में जिउतिया पर्व की पावन परंपरा के तहत माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए व्रत कर रही हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और भाजपा नेत्री धर्मशीला गुप्ता ने विशेष बयान दिया। उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बेटे हैं। इसलिए बिहार की माताएं इस बार का जिउतिया व्रत न केवल अपनी संतानों, बल्कि प्रधानमंत्री के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी रख रही हैं।”
धर्मशीला गुप्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से कुछ विपक्षी नेता प्रधानमंत्री की मां को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह अत्यंत निंदनीय है और इससे बिहार की जनता आहत है। उन्होंने आगे कहा कि माताओं की दुआएं देश के प्रधानमंत्री के साथ हैं, और जितिया जैसे सांस्कृतिक पर्वों के माध्यम से बिहार की सांस्कृतिक चेतना और आस्था एक बार फिर उजागर हुई है।
SHABD, September 14, 2025
Matribhumisamachar


