चंडीगढ़ः आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है. हालांकि इस बीच हरियाणा के डीजीपी छुट्टी पर भेज दिए गए हैं. पूरन कुमार के परिवार की तरफ से डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद मामला हाई प्रोफाइल हो गया है और अब हर किसी की नजर इस सुसाइड केस पर है. आईपीएस वाई पूरन कुमार ने भी अपने सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम लिखा था. हालांकि इन सभी के बीच डीजीपी शत्रुजीत को हरियाणा सरकार ने एक लंबी छुट्टी पर भेज दिया है. बीते 7 अक्टूबर को वाई पूरन कुमार ने खुदकुशी कर ली थी.
सुसाइड नोट में सबसे अधिक आरोप डीजीपी पर
वहीं उनके पास से जो सुसाइट नोट मिले थे, उसमें 13 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम थे. इन सभी पर पूरन कुमार ने उत्पीड़न और उनके करियर को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए थे और सबसे अधिक आरोप हरियाणा के डीजीपी और रोहतक के एसपी पर हैं. वाई पूरन कुमार साल 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और रोहतक के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात थे.
अभी तक नहीं हुआ पोस्टमार्टम
मामले की जांच के लिए विशेष जाँच दल (एसआईटी) की एक टीम 11.10.25 से रोहतक में है. रोहतक में आगे की जाँच की गई. पत्र भेजने के बाद, मामले की जांच के लिए आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार को धारा 94BNSS के तहत नोटिस जारी कर दिए गए हैं. मामले से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने के साथ ही अग्रेषित पत्रों को एफएसएल को भेज दिया गया है. एफआईआर 156/25, पुलिस थाना 11 की जाँच को आगे बढ़ाते हुए, शिकायतकर्ता को एक औपचारिक अनुरोध पत्र भेजा गया जिसमें अनुरोध किया गया कि वह शव की पहचान के लिए आगे आएँ ताकि शव का जल्द से जल्द पीएमई कराया जा सके, जो एसएसपी/यूटी द्वारा शीघ्र जाँच के लिए आवश्यक है.
राहुल गांधी करेंगे आईपीएस पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात
वहीं इस बीच आईपीएस पूरना कुमार के परिवार से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे. राहुल गांधी के इस दौरे से सियासी तापमान बढ़ गया है. इस बीच, 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई में होने वाली पीएम मोदी का दौरा रद्द हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर लिखा, ‘नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल चंडीगढ़ जाकर दिवंगत वाई पूरन कुमार (आईपीएस) के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे.’ जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 14 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर हरियाणा की बीजेपी सरकार में खलबली मच गई है. इस बीच, सीएम नायब सिंह सैनी ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है.
सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर व्यक्त किया था शोक
इससे पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत कुमार को पत्र लिखकर शोक व्यक्त किया था. वहीं, राहुल गांधी 9 अक्टूबर को इस घटना पर गहरी पीड़ा व्यक्त की थी. उन्होंने लिखा था, ‘हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक ज़हर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है.’
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:
https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ
Matribhumisamachar


