जम्मू. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बार फिर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. आईजीपी कश्मीर ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं, और इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
सोमवार शाम से ऑपरेशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 13 अक्टूबर की शाम 7 बजे से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (LOC) के पास कुंबकडी के जंगल में यह ऑपरेशन जारी है. आतंकियों ने यहां से घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम किया है.
कुलगाम में इसके पहले मारे गए थे आतंकी
इससे पहले 8 सितंबर को सेना ने कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया था. गुड्डर के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. सेना ने इसे ‘ऑपरेशन गुड्डर’ नाम दिया था. इस दौरान घायल हुए दो जवान भी शहीद हुए थे. ऑपरेशन गुड्डर में मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां के रहने वाले आमिर अहमद डार के तौर पर हुई थी. वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और सितंबर 2023 से एक्टिव था. पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों की लिस्ट में यह भी शामिल था.
साभार : जी न्यूज
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:
Matribhumisamachar


