
कमोडिटी वायदाओं में 44568.94 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 194592.13 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 39357.17 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 30370 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 239173.06 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 44568.94 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 194592.13 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का नवंबर वायदा 30370 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 2774.35 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 39357.17 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 126344 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 127798 रुपये और नीचे में 126337 रुपये पर पहुंचकर, 126465 रुपये के पिछले बंद के सामने 984 रुपये या 0.78 फीसदी की तेजी के संग 127449 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा। गोल्ड-गिनी नवंबर वायदा 810 रुपये या 0.8 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 102680 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-पेटल नवंबर वायदा 108 रुपये या 0.85 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 12851 रुपये प्रति 1 ग्राम पर आ गया। सोना-मिनी दिसंबर वायदा 126541 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 127680 रुपये और नीचे में 126368 रुपये पर पहुंचकर, 1007 रुपये या 0.8 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 127370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-टेन नवंबर वायदा प्रति 10 ग्राम 126761 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 127875 रुपये और नीचे में 126000 रुपये पर पहुंचकर, 126603 रुपये के पिछले बंद के सामने 987 रुपये या 0.78 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 127590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा 163591 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 165818 रुपये और नीचे में 162884 रुपये पर पहुंचकर, 162091 रुपये के पिछले बंद के सामने 1779 रुपये या 1.1 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 163870 रुपये प्रति किलो पर आ गया। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 2173 रुपये या 1.33 फीसदी बढ़कर 165100 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 2127 रुपये या 1.3 फीसदी बढ़कर 165116 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था।
मेटल वर्ग में 1545.02 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा नवंबर वायदा 3.05 रुपये या 0.3 फीसदी बढ़कर 1016.45 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि जस्ता नवंबर वायदा 95 पैसे या 0.31 फीसदी चढ़कर 306.3 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इसके सामने एल्यूमीनियम नवंबर वायदा 10 पैसे या 0.04 फीसदी की नरमी के साथ 273.7 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा नवंबर वायदा 45 पैसे या 0.24 फीसदी की नरमी के साथ 184.55 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 3662.66 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल नवंबर वायदा 5196 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 5233 रुपये और नीचे में 5157 रुपये पर पहुंचकर, 29 रुपये या 0.56 फीसदी बढ़कर 5227 रुपये प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी नवंबर वायदा 29 रुपये या 0.56 फीसदी की तेजी के संग 5229 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा नैचुरल गैस नवंबर वायदा 400.6 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 403.2 रुपये और नीचे में 395 रुपये पर पहुंचकर, 398.1 रुपये के पिछले बंद के सामने 1.5 रुपये या 0.38 फीसदी औंधकर 396.6 रुपये प्रति एमएमबीटीयू पर आ गया। जबकि नैचुरल गैस-मिनी नवंबर वायदा 1.4 रुपये या 0.35 फीसदी लुढ़ककर 396.6 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 914.1 रुपये के भाव पर खूलकर, 1.1 रुपये या 0.12 फीसदी की तेजी के संग 913.8 रुपये प्रति किलो हुआ।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 19296.82 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 20060.34 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 1069.50 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 110.68 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 29.24 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 335.02 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 1053.20 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 2598.79 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 2.77 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 0.38 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 16715 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 57792 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 21396 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 305498 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 28245 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 23434 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 47734 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 130700 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 22586 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 30718 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स नवंबर वायदा 30370 पॉइंट पर खूलकर, 30542 के उच्च और 30336 के नीचले स्तर को छूकर, 328 पॉइंट बढ़कर 30370 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल नवंबर 5200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 13.7 रुपये की बढ़त के साथ 98.5 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस नवंबर 400 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.65 रुपये की गिरावट के साथ 14.6 रुपये हुआ।
सोना नवंबर 135000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 146.5 रुपये की बढ़त के साथ 615 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 165000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1113.5 रुपये की बढ़त के साथ 4900 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 1020 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1.2 रुपये की बढ़त के साथ 10.39 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 84 पैसे के सुधार के साथ 7.7 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल नवंबर 5200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 20.8 रुपये की गिरावट के साथ 64.2 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस नवंबर 400 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 15 पैसे के सुधार के साथ 18.3 रुपये हुआ।
इसके सामने चांदी नवंबर 150000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 58.5 रुपये की बढ़त के साथ 941.5 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 1000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 89 पैसे की नरमी के साथ 4.98 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 317.5 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 7.82 रुपये की बढ़त के साथ 20 रुपये हुआ।
Credit : Naimish Trivedi
Matribhumisamachar


