जम्मू. विश्व संवाद केंद्र, जम्मू-कश्मीर द्वारा शनिवार को कन्वेंशन हॉल, द बिजनेस स्कूल, जम्मू विश्वविद्यालय में “क्रिएटर्स’ समिट 2025” का आयोजन किया गया। समिट में कंटेंट क्रिएटर्स, विद्यार्थियों एवं सोशल-मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने सहभागिता की तथा जिम्मेदार कंटेंट निर्माण और सकारात्मक सामाजिक संदेशों पर विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के आगमन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलदीप खोड़ा जी (पूर्व महानिदेशक पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस), विशिष्ट अतिथि डॉ. अंकुर गुप्ता (निदेशक, MIET) तथा मुख्य वक्ता नरेंद्र ठाकुर जी (अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन के साथ हुआ। इसके पश्चात राजीव नरगोत्रा ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि कुलदीप खोड़ा जी ने नागरिक कर्तव्य, सामाजिक अनुशासन तथा वर्तमान सूचना-परिस्थितिकी के संदर्भ में जिम्मेदार आचरण के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता नरेंद्र ठाकुर जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष, संघ संस्थापक डॉ. के.बी. हेडगेवार के जीवन एवं दृष्टि, पंच-परिवर्तन, रचनात्मक संवाद, मूल्य-आधारित सहभागिता तथा राष्ट्र-एकता को सुदृढ़ करने में कंटेंट क्रिएटर्स की भूमिका पर विचार साझा किए।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अंकुर गुप्ता ने युवाओं एवं विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपनी सृजनशीलता को समाजोपयोगी एवं सकारात्मक कार्यों की दिशा में केंद्रित करें, ताकि डिजिटल माध्यमों पर रचनात्मकता के साथ जिम्मेदारी भी बनी रहे।
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण डिजिटल पोस्टर-निर्माण एवं शॉर्ट फिल्म (रील) प्रतियोगिता की औपचारिक घोषणा रही, जिसे डॉ. जय भवानी सिंह ने प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का विषय पंच परिवर्तन के व्यापक विचार पर आधारित है, जिसके अंतर्गत प्रतिभागी निम्न में से एक या अधिक विषयों पर प्रविष्टि दे सकते हैं – सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य, पारिवारिक मूल्य, आत्मनिर्भरता तथा पर्यावरण संरक्षण।
प्रतिभागियों को बताया गया कि सामग्री मौलिक होनी चाहिए; रील की अवधि अधिकतम 180 सेकंड (3 मिनट) होगी; पोस्टर इंस्टाग्राम पोस्ट साइज में होना चाहिए; तथा प्रविष्टियाँ हिंदी, अंग्रेज़ी या स्थानीय भाषा में भेजी जा सकती हैं। प्रतियोगिता सामग्री के अनुसार पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026, सबमिशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तथा परिणाम घोषणा 22 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। रील एवं पोस्टर – दोनों श्रेणियों में आकर्षक पुरस्कारों की भी घोषणा की गई।
कार्यक्रम का समापन डॉ. सत्य देव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं उसके पश्चात वंदे मातरम् के सामूहिक गान के साथ हुआ।
साभार : विश्व संवाद केंद्र
Matribhumisamachar



