रविवार, मार्च 16 2025 | 09:23:25 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए सैटेलाइट लांच

अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए सैटेलाइट लांच

Follow us on:

वाशिंगटन. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी आईएसएस में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स वापस पृथ्वी पर आने वाली हैं। उन्हें और एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और स्पेसएक्स ने एक मिशन लॉन्च किया है। ये दोनों नौ महीने से ISS पर फंसे हुए थे। मिशन में फाल्कन 9 रॉकेट ने क्रू-10 मिशन के तहत ड्रैगन अंतरिक्ष यान को ले जाया। इस मिशन ने चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को भी ISS भेजा है। इनमें NASA के ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, JAXA के ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के किरिल पेस्कोव शामिल हैं।

पिछले साल जून में ISS पहुंचे थे

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल जून में आईएसएस पहुंचे थे। उन्हें वहां लगभग एक हफ्ते रहना था, लेकिन किसी कारणवश वे नौ महीने तक वहां फंसे रहे। अब क्रू-10 मिशन उन्हें वापस धरती पर लाएगा। यह स्पेसएक्स का दसवां क्रू रोटेशन मिशन है। NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत ISS के लिए यह ग्यारहवीं क्रू फ्लाइट है। इसमें डेमो-2 टेस्ट फ्लाइट भी शामिल है।

नासा ने स्पेसएक्स के साथ मिलकर किया मिशन लॉन्च

लॉन्च से पहले, अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने एक वीडियो संदेश में नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 के लिए समर्थन व्यक्त किया। फॉक्स न्यूज के अनुसार, एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में हेगसेथ ने कहा, “मैं बस एक पल के लिए कहना चाहता हूं कि हम आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हम आप सभी के लिए शुभकामनाएं देते हैं, और हम जल्द ही आप सभी का घर में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”

राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क से की थी अपील

हेगसेथ ने आगे कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क से कहा, ‘अंतरिक्ष यात्रियों को घर ले आओ और अभी करो’ और वे जवाब दे रहे हैं।” फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “और वे NASA के अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ला रहे हैं, जो रिटायर्ड यूएस नेवी कैप्टन बुच विल्मोर और रिटायर्ड यूएस नेवी कैप्टन सुनी विलियम्स भी हैं।”

क्या है ISS?

इस मिशन में चार नए अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पर कई वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। इससे अंतरिक्ष के बारे में हमारी समझ बढ़ेगी। ISS एक अनोखी वैज्ञानिक प्रयोगशाला है जो पृथ्वी से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर घूमती है। यहां गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव बहुत कम होता है। यह वातावरण वैज्ञानिकों को ऐसे प्रयोग करने का मौका देता है जो धरती पर संभव नहीं हैं। ISS में कई देशों के अंतरिक्ष यात्री एक साथ काम करते हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन हाईजैक मामले में मरने वाले सैनिकों की संख्या 18 बताई

क्वेटा. पाक‍िस्‍तान ट्रेन हाईजैक में पाक‍िस्‍तानी सेना का झूठ पकड़ा गया. दो द‍िन पहले पाक‍िस्‍तानी …