नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन बरकरार है. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बड़ा इजाफा हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विदेश मंत्री जयशंकर अब स्पेशल बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे. जी हां, गृह मंत्रालय ने अब उनकी सुरक्षा में स्पेशल बुलेट प्रूफ वाहन को शामिल किया है.
गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो जयशंकर के दिल्ली स्थित आवास की भी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय की ओर से पहले से ही विदेश मंत्री जयशंकर को Z कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था दी गई है. विदेश मंत्री को CRPF के कमांडो सुरक्षा देते हैं. इसमें 36 कमांडो क्लॉक वाइज सुरक्षा देते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्रालय का यह बड़ा कदम है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. दिल्ली पुलिस ने जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उनकी सुरक्षा में एक विशेष बुलेटप्रूफ कार को जोड़ा गया है.
कब हुआ यह फैसला?
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में रविवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. पुलिस विदेश सचिव विक्रम मिश्री और केंद्रीय मंत्रियों और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत अन्य बीजेपी नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा कर रही है. यह कदम भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उठाया गया है. 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


