नई दिल्ली. कुलदीप यादव की अगुवाई में स्पिनरों के जादू के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव की नाबाद 47 रनों की पारी के दम पर भारत ने एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 में अपना एक कदम रख चुकी है.
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक ने एक बार फिर तेज शुरूआत दिलाई. हालांकि, गिल दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर 10 के स्कोर पर आउट हुए. लेकिन दूसरे छोर से अभिषेक का प्रहार जारी रहा. अभिषेक ने 13 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 56 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत का बेस तैयार किया. तिलक आखिर में 31 रन बनाकर लौटे. पाकिस्तान की तरफ से तीनों सफलताएं सैम अयूब को मिली.
इससे पहले, कुलदीप यादव की अगुवाई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे एशिया कप 2025 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 20 ओवरों में 127/9 रन ही बनाने दिए. पाकिस्तान के लिए आखिरी में शाहीन अफरीदी अगर आतिशी पारी नहीं खेलते तो पाक टीम शायद ही 100 का आंकड़ा भी पार कर पाती.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को गेंदबाजी थमाई. इसके बाद हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने 8 गेंदों के अंदर ही सईम अयूब, मोहम्मद हारिस के विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने पारी को संभालने का प्रयास किया. हालांकि, एक बाद जब स्पिनर आए पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. कुलदीप, अक्षर, वरुण की तिकड़ी ने 6 विकेट निकाले और रन रेट पर भी लगाम लाई. कुलदीप ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट, अक्षर ने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 2 विकेट और वरुण ने 4 ओवर में 24 रन देते हुए 1 विकेट लिया. इसके अलावा बुमराह के खाते में 2 विकेट आए.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थीं दोनों टीमें
भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


