शनिवार , मई 11 2024 | 02:21:42 PM
Breaking News
Home / खेल / विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Follow us on:

अहमदाबाद. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (India Vs Pakistan Cricket World Cup 2023) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और फिर 30.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह लगातार तीसरी जीत है और अब वह अंकतालिका में नंबर-1 पर पहुंच गया है. टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के लगाए.

पाकिस्तान से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल (16) का 23 रन के टीम स्कोर पर ही विकेट गंवा दिया. इसके बाद रोहित ने विराट कोहली (16) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 और फिर श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया. यहां से अय्यर ने केएल राहुल (नाबाद 19) के साथ मिलकर भारत को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी. अय्यर ने 62 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए.

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया 8-0 का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत का पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ यह लगातार 8वीं जीत है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ 8-0 का रिकॉर्ड बना लिया है. इससे पहले, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर आउटकर दिया. वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी.

नई गेंद संभालने वाले सिराज और बुमराह ने अपनी लैंग्थ में बदलाव करके सीम का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के मध्यक्रम को निस्तेज कर दिया और विश्व कप में भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आठवीं जीत का मार्ग प्रशस्त किया. कुलदीप यादव ने सऊद शकील (छह) और इफ्तिखार अहमद (चार) को लगातार आउट करके पाकिस्तान की परेशानियां और बढा दी.

साभार : इंडिया न्यूज़ पोर्टल

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईपीएल में सुरक्षा घेरा तोड़ फील्ड में कोहली के पास पहुंचा प्रशंसक

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 का छठा पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच …