शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 03:46:42 PM
Breaking News
Home / व्यापार / केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग 2 अक्टूबर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक चलाएगा पांचवां विशेष अभियान

केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग 2 अक्टूबर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक चलाएगा पांचवां विशेष अभियान

Follow us on:

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय  के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चौथे विशेष अभियान सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद अब 2 अक्टूबर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक पांचवे विशेष अभियान की विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई है। इसमें विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों के निपटान, बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन, स्थान प्रबंधन, ई-कचरा प्रबंधन और कार्यालय परिसर को स्वच्छ व सौन्दर्यीकरण बनाने के विभिन्न मापदंड शामिल हैं।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के चौथे विशेष अभियान का मुख्य ध्यान स्वच्छता में सुधार और लंबित मामलों के निपटान पर केंद्रित था। अभियान के दौरान विभाग  ने स्वच्छता, स्थान प्रबंधन, अभिलेख प्रबंधन और विभिन्न मामलों के निपटान पर विशेष ध्यान दिया।

सितंबर 2024 से अगस्त 2025 तक चले चौथे विशेष अभियान के दौरान, कुल 65507 फाइलों का निपटान किया गया, कुल 158786 वर्ग फीट स्थान अनावश्यक वस्तुओं से मुक्त किया गया और इससे कुल 45.12 लाख रुपये का राजस्व उत्पन्न हुआ।

नवंबर 2024 से अगस्त 2025 तक, पुरानी फाइलों को छांटकर, कबाड़ सामग्री की नीलामी करने और अनुपयोगी परित्यक्त स्थानों की सफाई से 52324 वर्ग फुट क्षेत्र मुक्त कराया गया। इसमें कबाड़ सामग्री के निपटान से 31.29 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग और उसके संगठनों के कार्यालयों के विभिन्न स्थानों पर 1827 स्वच्छता अभियान चलाए गए, जिससे स्वच्छ और अधिक कुशल कार्य वातावरण प्रतिबद्धता को बल मिला।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

डीजीसीए ने क्रू रेस्ट से संबंधित अपना पिछला आदेश वापस ले लिया, हवाई उड़ानों में होगा सुधार

मुंबई. इंडिगो के हालिया संकट ने पूरे भारतीय विमानन सेक्टर को हिला दिया है. भारत …