शनिवार, दिसंबर 13 2025 | 06:57:16 AM
Breaking News
Home / राज्य / मध्यप्रदेश / 1857 की क्रांति के अमर सपूतों को समर्पित शौर्य दिवस समारोह 18 सितंबर को, मुख्य अतिथि होंगे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल

1857 की क्रांति के अमर सपूतों को समर्पित शौर्य दिवस समारोह 18 सितंबर को, मुख्य अतिथि होंगे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल

Follow us on:

कटनी, 15.9.2025: 1857 की क्रांति के प्रणेता अमर सपूत राजा शंकर शाह और कुँवर रघुनाथ शाह की स्मृति में शौर्य दिवस समारोह और सामाजिक समानता एवं भाईचारा सम्मेलन का आयोजन 18 सितंबर 2025 को मंगल भवन, ढीमरखेड़ा, जिला कटनी में किया जा रहा है। यह आयोजन ऐतिहासिक बलिदान को याद करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर बी सिंह पटेल (राष्ट्रीय महासचिव, अपना दल (एस)) होंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में श्री अशोक विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, कटनी) और इंजी. श्री सत्यप्रकाश कुरील (राष्ट्रीय अध्यक्ष, एस.सी.एस.टी मंच, अपना दल (एस)) अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव रोहित चंदेल समेत कई पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी सम्मलित होंगे।

आयोजन समिति में डॉ. बीके पटेल, सुभाष पटेल, ऋषिराम पटेल, संतराम पटेल, विजय चौधरी, सुरेश कोल, अतुल चौधरी, ओमकार चौधरी, इन्द्रजीत लोधी, जितेंद्र पटेल, जगदीश पटेल, महेंद्र लोधी, रामाधार पटेल और प्रकाश पटेल शामिल हैं। यह समारोह न केवल 1857 की क्रांति के नायकों को श्रद्धांजलि देने का अवसर होगा, बल्कि सामाजिक समानता और भाईचारे को मजबूत करने का भी एक मंच प्रदान करेगा। आयोजकों ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।*

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पुलिस ने रेप के आरोपी सलमान का ‘शॉर्ट एनकाउंटर’ कर किया गिरफ्तार

भोपाल. मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी …