गुरुवार, जून 19 2025 | 02:54:29 AM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / फल-सब्जी को लेकर शुरू हुआ विवाद सांप्रदायिक तनाव में बदला

फल-सब्जी को लेकर शुरू हुआ विवाद सांप्रदायिक तनाव में बदला

Follow us on:

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में फल-सब्जी की खरीद-बिक्री को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते दो समुदाय के बीच झगड़े की वजह बन गया. आपसी कहासुनी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और बात दो समुदाय के लोगों के बीच हाथापाई से होते होते हिंसक झड़प तक पहुंच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस ने संबंधित इलाकों में लोगों से शांति की अपील भी की है.

सब्जी वाले पर तलवार के किया गया हमला

इस हिंसक झड़क के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने सब्जी बेचने वाले पर तलवार से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इन हमलावरों ने आसपास रेहड़ी लगा रहे लोगों पर भी हमला किया. इन लोगों की गुंडागर्दी और मनमानी के कारण इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का महालौ बन गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने अपना विरोध जताते हुए कुछ रेहड़ी को आग के हवाले भी कर दिया.

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कहा

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया. प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखन की अपील भी की है. इस हिंसा और हंगामे को लेकर पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. जिसमें कई युवक एक ही गली से हथियार लेकर बाहर आते दिख रहे हैं. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने अभी तक कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. जिनसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा

जयपुर. राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइंस स्थित …