लखनऊ. महराजगंज दौरे पर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि इस वर्ष सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 14 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल संस्कृति को गांव-गांव तक पहुंचाना चाहते हैं। इसी क्रम में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन पंचायत स्तर से शुरू होकर ब्लॉक, विधानसभा और लोकसभा स्तर तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो निश्चित तौर से सभी क्षेत्रों में हमें आगे बढ़ना होगा और उसमें खेल भी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है और खेल के माध्यम से हमारे बहुत से खिलाड़ी देश और दुनिया में नाम कर चुके हैं। ओलंपिक भी खेल चुके हैं। उसको ध्यान में रख करके प्रधानमंत्री जी ने तय किया है कि हमारे गाँव के भी प्रतिभागी इसमें भाग लें और उनकी प्रतिभा को देखते हुए आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनको अवसर प्रदान किया जा सके।
SHABD, September 15, 2025
Matribhumisamachar


