गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 10:09:01 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / भारतीय नौसेना जहाज कदमत्त सुवा, फिजी पहुंचा

भारतीय नौसेना जहाज कदमत्त सुवा, फिजी पहुंचा

Follow us on:

स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित पनडुब्बी रोधी युद्धपोत, भारतीय नौसेना जहाज कदमत्त, अपनी तीन महीने की तैनाती के हिस्से के रूप में एक सद्भावना यात्रा के लिए 15 सितंबर 2025 को फिजी के सुवा पहुँच गया है।

यह बंदरगाह यात्रा भारत और फ़िजी के बीच गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संबंधों को दर्शाता है, साथ ही मित्र देशों के साथ समुद्री सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

इस यात्रा के दौरान, आईएनएस कदमत्त फिजी नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मेजबानी करेगा, ताकि व्यावसायिक आदान-प्रदान के जरिए आपसी हित के नए अवसर तलाशे जा सकें। पोत का दल सामुदायिक पहुंच कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक आयोजनों में भी भाग लेगा, जिससे दोनों देशों के बीच मित्रता और सद्भाव के रिश्ते और मजबूत होंगे।

यह यात्रा भारत के ‘महासागर’ (क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए आपसी और समग्र उन्नति) के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालती है और हिंद महासागर क्षेत्र में एक पसंदीदा सुरक्षित भागीदार के रूप में भारतीय नौसेना की भूमिका को रेखांकित करती है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic(1)(3)UNG9.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic(2)(3)96TR.jpeg

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तान में इमरान खान के करीबी पूर्व आईएसआई चीफ फैज हमीद को 14 साल की सजा सुनाई गई

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने गुरुवार को खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) …