नई दिल्ली. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान और पहले कोच बॉब सिम्पसन का सिडनी में 89 साल की उम्र में निधन हो गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को अपने पूर्व कप्तान के निधन पर शोक व्यक्त किया. यह भी पक्का किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केर्न्स में पहले वनडे से पहले सिम्पसन को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखेगी और काली पट्टी बांधेगी.
सीए के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा, “बॉब सिम्पसन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक थे और यह उन सभी के लिए दुखद दिन है. एक शानदार ओपनिंग बल्लेबाज, अद्भुत स्लिप फील्डर और उपयोगी स्पिन गेंदबाज के रूप में बॉब 1960 के दशक में एक बहुत ही मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य आधार थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई और न्यू साउथ वेल्स के कप्तान और कोच के रूप में खेल में नेतृत्व किया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से, मैं बॉब के परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों और क्रिकेट में उनके विशाल योगदान से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं.”
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक सिम्पसन ने चैंपियन ओपनिंग बल्लेबाज शानदार स्लिप फील्डर होने के साथ लेग स्पिन भी किया करते थे. क्रिकेट से रिटायर होने के बाद उन्होंने लंबे समय तक बतौर कोच भी टीम के साथ काम किया. रॉबर्ट बैडली सिम्पसन ने 1957 और 1978 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट खेले. इसमें उन्होंने 10 शतक, 27 अर्धशतक की मदद से 46.81 की औसत से 4869 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 311 था. उन्होंने 110 कैच और 42.26 की औसत से 71 विकेट लिए, जिसमें दो पांच विकेट हॉल और सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 5/57 थे.
सिम्पसन महज 16 साल के थे जब उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के लिए विक्टोरिया के खिलाफ फर्स्टक्लास में डेब्यू किया. उन्होंने न्यू साउथ वेल्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 257 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 56.22 की औसत से 21,029 रन बनाए. इसमें 60 शतक और 100 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 359 था. उन्होंने 383 कैच और 38.07 की औसत से 349 विकेट लिए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 5/33 थे. सिम्पसन को 1978 में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का सदस्य और 2007 में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का अधिकारी बनाया गया था. उन्हें 1985 में स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम और 2006 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


