सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 05:20:27 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / ताइवान के क्षेत्रों में घुसे चीन के 8 सैन्य विमान और 8 नौसैनिक जहाज

ताइवान के क्षेत्रों में घुसे चीन के 8 सैन्य विमान और 8 नौसैनिक जहाज

Follow us on:

ताइपे. ताइवान के इलाकों में चीन के विमानों और नौसैनिक जहाजों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को एक बार फिर ताइवान के जल क्षेत्र में चीन के सैन्‍य विमानों और नौसैनिक जहाजों की उपस्थिति देखी गई है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार सुबह 6 बजे अपने जल क्षेत्र के आसपास चीन के 8 सैन्य विमानों, 8 नौसैनिक जहाजों और दो अन्‍य जहाजों की गतिविधियों का पता लगाया है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन आठ सैन्‍य विमानों में से दो ने मध्य रेखा पार कर ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी ADIZ (Air Defense Identification Zone) में प्रवेश किया.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा कि ताइवान के आसपास आज सुबह 6 बजे तक PLA के 8 विमानों की उड़ानों, पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी नेवी के 8 जहाजों और 2 आधिकारिक जहाजों का पता चला. 8 में से 2 उड़ानों ने मध्य रेखा पार कर ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी ADIZ में प्रवेश किया. हमने स्थिति पर नजर रखी है और कार्रवाई की है.”

इससे पहले रविवार को ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने 30 पीएलए विमानों, सात पीएलएएन जहाजों और एक आधिकारिक जहाज का पता लगाया था.

ताइवान ने चीन पर लगाए आरोप

ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय ने चीन पर राजनीतिक लाभ के लिए जापान के साथ तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया है. यह बात चीन के अधिकारियों द्वारा यलो सी में लाइव-फायर मिसाइल अभ्यास की योजना की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद कही गई है.  ताइपे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के समुद्री सुरक्षा प्रशासन ने एक नेविगेशन अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी मंगलवार से गुरुवार तक सेंट्रल यलो सी में गोला-बारूद के साथ मिसाइल प्रक्षेपण करेगी.

जापान को लेकर चीन की एडवायजरी

ताइपे टाइम्स के अनुसार, चीन ने शुक्रवार को अपने नागरिकों के लिए जापान यात्रा को लेकर ट्रैवल एडवायजरी जारी की है और अपनी जापान यात्रा को टालने के लिए कहा है. इसे जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची की टिप्पणियों का जवाब माना जा रहा है. एक संसदीय सत्र के दौरान ताकाइची ने कहा कि ताइवान पर चीनी नौसैनिक नाकेबंदी को जापान के लिए “अस्तित्व के लिए खतरे” वाली स्थिति माना जा सकता है, जिससे जापान की आत्मरक्षा प्रणाली सक्रिय हो सकती है.

साभार : एनडीटीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दक्षिण अफ्रीका में गोलीबारी में एक छोटे बच्चे सहित 11 लोगों की मौत हो गई

जोहान्सबर्ग. प्रिटोरिया शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सॉल्सविले में शनिवार को एक अवैध बार में …